
सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। इसी सिलसिले में कल 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को बिहार के किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में पहुंचेगा। इसमें हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां के मतदाताओं की उम्मीदें क्या हैं और प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर वोटरों के बीच जा रहे हैं। इसी के तहत सुबह चाय पर चर्चा की जाएगी। फिर दोपहर को मतदाताओं के मन की बात जानने की कोशिश की जाएगी। अंत में राजनीतिक दलों के नेताओं से सवाल-जवाब होंगे।
लोकसभा सीट का नाम- किशनगंज
तारीख- 19 अप्रैल
कब और कहां होंगे कार्यक्रम
1. सुबह 8 बजे
चाय पर चर्चा
स्थान: मारवाड़ी कॉलेज सुभाष कोचिंग सेंटर
संवादादाता का नाम : मसरूर रईस
मोबाइलः 9931237115
2. सुबह 10:00 बजे
युवाओं से बात
स्थान : मनोरंजन क्लब
संवादादाता का नाम : मसरूर रईस
मोबाइलः 9931237115
3. शाम पांच बजे
राजनीतिक दलों से चर्चा
स्थान : रुईधासा मैदान
संवादादाता का नाम : मसरूर रईस
मोबाइलः 9931237115
इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
सत्ता का संग्राम कार्यक्रम की विशेष कवरेज amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप ‘सत्ता का संग्राम’ से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे।