06:38 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : धवन की चोट ने बढ़ाई पंजाब की मुश्किलें
पंजाब किंग्स के लिए नियमित कप्तान शिखर धवन का चोट के कारण बाहर होना पंजाब के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। धवन चोट के कारण सात से 10 दिनों तक के लिए बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सैम करन टीम की समान संभाल रहे हैं। हालांकि टीम स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने बताया कि धवन ने रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा काफी प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह की खराब फॉर्म भी चिंता विषय है।
06:36 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : हार्दिक का फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं जो मुंबई टीम के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कमान संभालने पर मैदान पर हूटिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि टीम के साथी खिलाड़ी गोपाल ने बताया कि फैंस द्वारा हूटिंग का हार्दिक पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
06:29 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : श्रेयस गोपाल हो सकते हैं बाहर
श्रेयस गोपाल ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं किया है और संभव है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिले। वहीं, टीम में अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। इसके अलावा मोहम्मद नबी भी अब तक कुछ खास योगदान नहीं दे सके हैं इसलिए मुंबई की टीम इस मैच के लिए नबी की जगह नुवान तुषारा को शामिल कर सकती है। सूर्यकुमार यादव को लेकर टीम जोखिम लेने के मूड में नहीं है इसलिए उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खिलाया जा रहा है। मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव ने दो सर्जरी के बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी की है।
06:18 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : चंडीगढ़ में आज होगी पंजाब-मुंबई के बीच टक्कर, धवन और पांड्या होंगे आमने-सामने
मुंबई इंडियंस का सामना गुरुवार को मुल्लानपुर के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा। मुंबई का आईपीएल 2024 सीजन में अभियान अब तक कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि पंजाब की स्थिति भी कुछ इसी तरह है और दोनों ही टीमों के छह मैचों के बाद दो जीत और चार हार के साथ एक समान अंक हैं। चोट के वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे हैं और माना जा रहा है कि एक बार फिर वह इसी भूमिका में यह मुकाबला खेलने उतरेंगे।