नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है. सभी बड़े ब्रांड्स इस सेगमेंट में अपने मॉडल्स लॉन्च कर रहे हैं. अब रेट्रो लुक वाली बाइक्स के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फ्लाइंग फ्ली C6, को FY 2025-26 की चौथी तिमाही में लॉन्च करेगी. इस बाइक को पहली बार EICMA 2024 में एक नए इलेक्ट्रिक ब्रांड के रूप में शोकेस किया गया था, जो रॉयल एनफील्ड के अभी तक के पोर्टफोलियो से बिल्कुल अलग है.
फ्लाइंग फ्ली C6 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड इस बाइक के लिए अपनी प्रतिष्ठित पैरामिलिट्री मोटरसाइकिल “फ्लाइंग फ्ली” की लिगेसी का इस्तेमाल कर रही है, जो अपने हल्के वजन और स्ट्रॉन्ग बॉडी के लिए जानी जाती है. इसी तरह, फ्लाइंग फ्ली C6 भी हल्की बाइक होगी, जो मौजूदा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ढांचे को चुनौती देगी.
नई तकनीक और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लिए 45 पेटेंट दर्ज किए हैं, जिनमें नई तकनीकें शामिल हैं. कंपनी ने एक केंद्रीय ‘वहिकल कंट्रोल यूनिट’ (VCU) भी डिवेलप की है, जो बॉडी डिजिटल टचपॉइंट्स को इंटिग्रेट करती है. VCU में 200,000 से अधिक राइड मोड कॉर्डिनेशन हैं और यह ओवर द एयर (OTA) अपडेट्स के माध्यम से नई फीचर्स को जोड़ती है.
डिज़ाइन और फीचर्स
फ्लाइंग फ्ली C6 का डिज़ाइन पुरानी मोटरसाइकिलों से इंस्पायर्ड है, जिसमें फोर्ज्ड एल्युमिनियम गर्डर फोर्क और आर्टिकुलेटिंग मडगार्ड शामिल हैं. बाइक में एक स्लीक फोर्ज्ड एल्युमिनियम फ्रेम और मैग्नीशियम बैटरी केस है, जो इसके डिज़ाइन को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं. फ्लाइंग फ्ली C6 में लीन-एंगल सेंसिटिव ABS और एक फीचर लोडेड डोमेस्टिक 3-पिन चार्जिंग प्लग जैसे फीचर्स होंगे.
बाइक सिंगल-सीट और डुअल-सीट दोनों वेरियंट्स में उपलब्ध होगी. रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली ब्रांड के तहत एक स्क्रम्बलर वेरिएंट भी लॉन्च करेगी, जिसे S6 कहा जाएगा. कंपनी पहले C6 को लॉन्च करेगी, उसके बाद S6 को लॉन्च किया जाएगा.