मंडी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के इस चुनाव में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं. इन पांच चरणों में भाजपा एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं. अब इसमें हिमाचल की चार सीटें जुड़ जाएंगी, तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. मैं देख रहा हूं कि हिमाचल फिर एक बार 4-0 से हैट्रिक बनाने जा रहा है. देश लगातार तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है. इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के जिस शाही परिवार ने हिमाचल को धोखा दिया, उसने फिर मुड़कर यहां अपनी शक्ल नहीं दिखाई है. कांग्रेस हिमाचल को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रही है, इसलिए इसे रोकना जरूरी है. हिमाचल को कांग्रेस के शिकंजे से निकालने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए, मैं हिमाचल की जनता से आग्रह करूंगा कि यहां विधानसभा उप-चुनाव में भी सभी 6 सीटें भाजपा को जिताएं, हिमाचल के भविष्य सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है, कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों. इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है, वो देश के विकास में रिवर्स गीयर लगाना चाहती है, इसलिए कांग्रेस कह रही है कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो 370 वापस लाएंगे, सीएए को खत्म करेंगे. कांग्रेस के साथी तो कह रहे हैं कि हम देश के परमाणु हथियार खत्म कर देंगे. मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है, भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हों, उनके लिए एक समान नागरिक कानून होने चाहिए, लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है. कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को समर्थन देती है.
अयोध्या में रामलला विराजमान हुए
मोदी ने कहा कि पालमपुर यहां से ज्यादा दूर नहीं है, मैं आज याद दिलाना चाहता हूं कि पालमपुर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक थी, उसमें जो निर्णय हुआ था, उससे एक इतिहास रचा गया था. इसी अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था यानी कि हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है. उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में लिया गया वो ऐतिहासिक संकल्प सिद्ध हो चुका है, 500 साल का इंतजार, 500 साल अविरत संघर्ष चला, लाखों लोगों ने शहादत दी, अब वो 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. ये इंतजार खत्म किया है आपके एक वोट ने, आपके वोट की ताकत ने किया. आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, हिमाचल खुश हुआ है, देवी-देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं लेकिन, कांग्रेस खुश नहीं है. अगर आपके एक वोट ने मोदी की ताकत नहीं बढ़ाई होती, तो कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनने देती.
मेरी तो दलाई लामा जी से अक्सर बात होती है
ये कांग्रेस, 21वीं सदी में आ ही नहीं पाई, लोग आगे बढ़ते हैं, कांग्रेस उल्टा चलती है. ये 20वीं सदी की तरफ जा रही है, कांग्रेस का शाही परिवार घोर बेटी-विरोधी है, कांग्रेस महिला विरोधी है. हिमाचल में बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण स्थान हैं, कांग्रेस की सरकार तो इतनी डरपोक थी कि दलाई लामा जी का नाम लेने से भी डरती थी, मेरी तो दलाई लामा जी से अक्सर बात होती है, वो हमारी समृद्ध विरासत के प्रणेता हैं. भारत, बुद्ध का देश है. और मोदी सरकार ने जोर शोर से अपनी इस विरासत का प्रचार प्रसार किया है. भाजपा की इस महा रैली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है जब इतना बड़ा जन सैलाब पीएम मोदी की रैली में उभरा. इससे साफ दिखता है की देश में प्रदेश में और मंडी में मोदी मैजिक कायम है. एक बार फिर हिमाचल में चार की चार और देश में भाजपा 400 पार. इस दौरान भाजपा मंडी प्रत्याशी कंगना रनौत उपस्थित रही और पीएम मोदी जी के साथ जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Himachal information, Mandi information, PM Modi
FIRST PUBLISHED : Could 24, 2024, 16:07 IST