गोहर (मंडी). हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुंगाधार में हुए एक भयानक आग घटना में 9 परिवारों का एक चौकी नुमा तीन मंजिला पुश्तैनी मकान जलकर राख हो गया है. इस मकान में लगभग 50 लोग बेघर हुए हैं. घर के लोगों ने बताया यह मकान पुश्तैनी मकान था और चौकी नूमा मकान था. भीषण आग के कारण इलाके में दहशत बनी रही और तमाम लोग आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे. अब बेघर हुए लोगों को ठिकाना देने के लिए मशक्कत की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि यह बड़ा मकान था; इसमें लगभग 50 कमरे थे. इसमें राजेंद्र कुमार, मेहर चंद, लाल सिंह, जितेंद्र कुमार ,प्रकाश चंद ,दिलाराम, शेर सिंह, सीताराम, वह डोला राम व डोलु राम नाम के चाचा ताऊ के परिवार के लोग एक साथ इस मकान में रहते थे. दोपहर बाद अचानक ही मकान में आग लग गई. देखते ही देखते मकान ने पूरी चौकी को अपनी लपेट में ले लिया.
दोपहर में आग लगी, 1 करोड़ का नुकसान, सब जलकर राख
उप प्रधान ग्राम पंचायत तुंगाधर तिलक राज ने बताया की दोपहर बाद अचानक की मकान में आग लग गई और पूरा मकान जलकर राख के ढेर में बदल गया. यह तीन मंजिला मकान था इसमें लगभग 50 कमरे थे और इस आग घटना में लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. आग को देखते ही लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया था. लेकिन अग्निशमन विभाग के पहुंचता, उससे पहले मकान पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील हो चुका था.
राजनेताओं ने जताया दुख, कहा- हिम्मत रखे परिवार
आगजनी की इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सराज कांग्रेस के पुर्व प्रत्याशी चेतराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जगदीश रेड्डी ने दुख प्रकट किया है और दुख की घड़ी में परिवार को हिम्मत रखने की प्रार्थना की है. इस बारे में एसडीएम थुनाग ललित पोसवाल ने बताया कि वे और तहसीलदार थुनाग इलेक्शन ड्यूटी पर सुंदर नगर में तैनात है. उनको जैसे आगजनी का पता चला उन्होंने नायब तहसीलदार पटवारी अन्य स्टाफ को मौके पर भेज दिया है.
प्रभावितों की तत्काल हरसंभव मदद
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सराज के विधायक जयराम ठाकुर सोमवार देरशाम सराज के तुंगाधार गांव पहुंचे और प्रभावितों से मिले. उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना चिंताजनक है. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावितों की तत्काल हरसंभव मदद करें. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में तुंगाधार के प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूं. नुकसान बहुत ज्यादा है.
प्रभावित परिवार को कंबल और तिरपाल दिया गया
2 गाड़ियां थुनाग से अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां गोहर से अग्निशमन विभाग की मौके भेज दी हैं. जैसी वहां से रिपोर्ट आती है फ़ौरी राहत प्रभावित परिवारों को दे दी जाएगी. प्रभावित परिवारों को कंबल तिरपाल तुरंत मुहैया करवा दिए जाएंगे. बाकी रिपोर्ट आने के बाद जो सरकार की तरफ से जो होगा हर संभव मदद की जाएगी.
Tags: Hearth brigade, Hearth incident, Himachal information, Himachal pradesh information, Himachal Pradesh Information At the moment, Mandi information
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 20:14 IST