Final Up to date:
Plight of Minorities in Pakistan: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि उन्हें हिंदू होने के कारण पाकिस्तान में भेदभाव का सामना करना पड़ा और उनका करियर बर्बाद हो गया.

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले. (AFP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर भेदभाव की शिकायत की है. कनेरिया ने कहा कि उन्हें अपने धर्म के कारण पाकिस्तान में भेदभाव का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उनका करियर बर्बाद हो गया. कनेरिया का कहना है कि उन्हें अपने देश में अन्य क्रिकेटरों के समान सम्मान नहीं मिला. कनेरिया इन दिनों अमेरिका में रहते हैं.
दानिश कनेरिया ने बुधवार को ‘पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा’ पर आयोजित कांग्रेसनल ब्रीफिंग में हिस्सा लिया. उन्होंने एएनआई से कहा, ‘आज, हम सभी यहां इकट्ठा हुए. हम सबने अपने अनुभव साझा किए. हम सभी ने कभी ना कभी भेदभाव का सामना कैसे किया और इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई. मेरे साथ भी ऐसा हुआ औरऔर मेरा करियर बर्बाद हो गया. मुझे पाकिस्तान में वह सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था.’
पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेलने वाले कनेरिया ने कहा, ‘हम सबको पाकिस्तान में हुए भेदभाव के खिलाफ बोलना जरूरी है. दुनिया को, खासकर अमेरिका को यह बताना जरूरी है कि पाकिस्तान में लोग कैसे पीड़ित होते हैं. दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू हैं. उनके चाचा अनिल दलपत भी पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं. दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट के अलावा18 वनडे मैच भी खेले हैं.
दानिश कनेरिया अपने करियर के दौरान विवादों से घिरे रहे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तो स्पॉट-फिक्सिंग के आरोप में उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया हुआ है. कनेरिया ने इस बैन के खिलाफ अपील की, लेकिन जुलाई 2013 में इसे खारिज कर दिया गया. कनेरिया ने इंग्लैंड द्वारा लगाए गए बैन को हटाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मदद मांगी. पाकिस्तानी बोर्ड से मदद नहीं मिलने के बाद दानिश कनेरिया अमेरिका शिफ्ट हो गए. वे अब अमेरिका की क्लब टीम को कोचिंग देते हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
March 13, 2025, 12:23 IST