Final Up to date:
Hanuman Jayanti Upay: हनुमान जन्मोत्सव आज है. आज ही शनिवार भी है. शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बढ़िया संयोग है. ऐसे में जातक कर्ज से मुक्ति का अचूक उपाय कर सकता है. आचार्य से जानें सब..

हनुमान जयंती उपाय
हाइलाइट्स
- हनुमान जन्मोत्सव पर कर्ज मुक्ति के उपाय करें
- गंगाजल से स्नान कर चंद्र देव को अर्घ्य दें
- हनुमान चालीसा का पाठ कर मनोकामनाएं पूरी करें
उज्जैन. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र पूर्णिमा पर माता अंजनी और वानरराज केसरी के घर भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होती है. जगह-जगह भंडारे किए जाते हैं. इस दिन मारुति नंदन की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
हनुमान जन्मोत्सव की शुभ तिथि पर अगर कुछ उपाय करें तो जातकों को जीवन की कई दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है. खासकर अगर भारी कर्ज से छुटकारा पाना है तो इस दिन कुछ पूजा-पाठ कर लाभ पाया जा सकता है. उज्जैन में आचार्य आनंद भारद्वाज से ने कुछ ऐसे ही उपाय बताए जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कर्ज से छुटकारा मिलेगा.
जरूर करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी
1. हनुमान जन्मोत्सव की रात को गंगाजल मिले पानी से स्नान करने के बाद चंद्र देव को अर्घ्य दें. अब ग्रहों की शांति के लिए ‘ऊं शनैश्चराय नमः’ और ‘ऊं अंगारकाय नमः’ मंत्रों का जाप मन ही मन करें. इससे कुंडली के कमजोर ग्रह मजबूत होंगे.
2. हनुमान जन्मोत्सव की रात को दक्षिण दिशा की ओर मुख करते हुए दीपक जलाएं. अब मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने बैठकर श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. आर्थिक तंगी से राहत और कर्ज मुक्ति के लिए यह कारगर और अचूक उपाय साबित हो सकता है.
3. हनुमान जी महाराज को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव की रात को भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं, लाल पुष्प अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. साथ ही इस दिन नैवेद्य में हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग अर्पित करें.
4. शनि दोष शांति के लिए हनुमान जन्मोत्सव की रात को पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं. ध्यान रहे कि दीया सरसों के तेल से जलाना है. शनि स्तोत्र का सच्चे मन से पाठ करने से शनि के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है. शीघ्र आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Native-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.