Final Up to date:
Raja Raghuvanshi Homicide Case: इंदौर के राजा हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया है. काजी डॉ. इशरत अली ने सोनम के कृत्य को परवरिश की चूक बताया. वहीं कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल ने सोनम को तालिबानी सजा देने की मा…और पढ़ें

इंदौर के राजा हत्याकांड
हाइलाइट्स
- हनीमून से हैवानियत तक
- मेघालय से इंदौर तक कांपी इंसानियत
- सोनम ने रिश्तों की लाश जलाई
शहर काजी ने यह भी कहा कि सोनम जैसे मामलों के कारण शहर की छवि धूमिल होती है. उन्होंने इंदौर के युवाओं और परिवारों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा और नैतिक विकास पर विशेष ध्यान दें ताकि इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं.
वहीं कांग्रेस की मुस्लिम महिला पार्षद रुबीना इकबाल खान ने भी सोनम पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सोनम ने सिर्फ अपने पति की हत्या नहीं की, बल्कि समाज और रिश्तों की भी हत्या कर दी है. “वो जब भी मिलेगी, मैं एक चांटा मारकर पूछूंगी – तूने ऐसा क्यों किया?” उन्होंने यह तक कह दिया कि सोनम जैसी महिलाओं को “चौराहे पर खड़ा करके 100 कोड़े मारे जाने चाहिए और फिर फांसी दी जानी चाहिए.”
रुबीना ने कहा कि सोनम ने इंदौर को बदनाम किया है. अब लोग यहां शादी करने से डरने लगे हैं. “सोनम का मतलब सोना होता है, लेकिन वो तो कोयला निकली जिसने अपने ही पति को जलाकर राख कर दिया.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सोनम के जैसे लोगों के लिए “तालिबानी सजा” ही उपयुक्त है.
रिपोर्टर- मिथिलेश ठाकुर
Anuj Singh serves as a Content material Author for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of experience in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal points, Political, crime, Astrology. He has labored …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content material Author for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of experience in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal points, Political, crime, Astrology. He has labored … और पढ़ें