Tradition Ministry Recruitment 2024: संस्कृति मंत्रालय में नौकरी सर्च कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए संस्कृति मंत्रालय ने केंद्रीय सचिवालय पुस्तकालय के तहत लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट (LIA) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट indiaculture.gov.in के जरिए ऑफलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. संस्कृति मंत्रालय के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
अगर आप भी संस्कृति मंत्रालय में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो 30 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 11 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
संस्कृति मंत्रालय में कौन कर सकता है अप्लाई
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.
संस्कृति मंत्रालय में आवेदन करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
संस्कृति मंत्रालय में सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट के पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-6 के तहत 35400 रुपये से 112400 रुपये तक भुगतान किया जाता है.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Tradition Ministry Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Tradition Ministry Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
अन्य जानकारी
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्कृति मंत्रालय के लिए ऑफ़लाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के लिए बाद उम्मीदवार संस्कृति मंत्रालय, सचिव 502-सी विंग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली -110001 को भेजना होगा.
ये भी पढ़ें…
गृह मंत्रालय में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, 112000 रुपये होगी सैलरी
यूपी में स्कूलों की टाइमिंग बदले, अब इस समय तक चलेंगी कक्षाएं, एक्ट में हुआ संशोधन
Tags: Central Govt Jobs, Authorities jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs information
FIRST PUBLISHED : Could 4, 2024, 11:34 IST