उज्जैन. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए. मथुरा से सीधे महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और श्रीकृष्ण गमन पथ का निर्माण संबंधी बड़ी घोषणा भी की. वहींं, भजनलाल शर्मा ने बाबा महाकाल की पालकी का पूजन किया. इसके बाद सांदीपनि आश्रम पहुंचकर भगवान कृष्ण, सुदामा, बलराम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उनका परिवार भी उनके साथ था.
उज्जैन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सोमवार को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर उज्जैन पहुंचे. सुबह मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने के बाद, वे दोपहर करीब 3:45 बजे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां, उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन किए और फिर नंदी हॉल से भगवान का आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का सम्मान किया. इसके बाद भगवान महाकाल की पालकी का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने पूजा संपन्न कराई.
श्रीकृष्ण गमन पथ का निर्माण करेंगे, अन्य मंदिरों को भी विकसित करेंगे
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि “मैं मथुरा से महाकाल की नगरी में आया हूँ. राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर श्रीकृष्ण गमन पथ का निर्माण करेंगी. इस पथ पर वे सभी स्थान शामिल होंगे, जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण ने यात्रा की थी. इन स्थानों को विकसित किया जाएगा, जिससे धार्मिक और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके.” श्रीकृष्ण गमन पथ के तहत राजस्थान के भरतपुर स्थित बांकी बिहारी मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों को भी विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Information: बेटे का गजब कारनामा, मोबाइल की लत ने बनाया सनकी, निगलने लगा चाबी, नेल कटर जैसी चीजें
ये भी पढ़ें: Ayodhya Information: अयोध्या में लाइट्स चोरी कांड में नया मोड़, पूरा मामला ही पलट गया, पुलिस ने साधी चुप्पी
धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करेंगे
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि ये परियोजना न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करेगी. राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से दोनों राज्यों की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और अधिक सशक्त करेगा.
Tags: Bhajan Lal Sharma, CM Rajasthan, Rajasthan information, Sri Krishna Janmashtami, Ujjain Mahakal, Ujjain mahakal mandir, Ujjain information
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 22:13 IST