नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतकर भारत ने भले ही दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया हो, लेकिन साथ ही टीम के लिए शनिवार देर रात एक नहीं बल्कि दो बुरी खबर भी आई. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही दिग्गजों ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी थी. दोनों अब केवल भारत के लिए वनडे और टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे. इस बीच सुरेश रैना ने बीसीसीआई से रिक्वेस्ट की है कि दोनों की जर्सी को रिटायर किया जाए.
सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा,” मैं बीसीसीआई से अनुरोध करता हूं कि वह जर्सी नंबर 18 और नंबर 45 को रिटायर कर दे. उन्हें एक खास अवसर पर इन जर्सी नंबरों को अपने कार्यालय में रखना चाहिए. नंबर 7 पहले ही रिटायर हो चुका है, उन्हें 18 और 45 के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए. क्योंकि इन दोनों नंबर के खिलाड़ी ने टीम को कई मैच जिताए हैं. हर उन व्यक्ति को इस नंबर पर प्रेरणा मिलनी चाहिए.”
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद टी20आई क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. विराट, रोहित और जडेजा टी20 क्रिकेट में कई द्विपक्षीय सीरीज से पहले भी बाहर रहे हैं. तीनों के संन्यास के बाद उनकी कमी जरूर खलेगी. अब देखना होगा कि इन तीनों दिग्गज की कमी टीम इंडिया में कौन पूरी करता है.
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 12:25 IST