Final Up to date:
Vantara Virat Kohli: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रुप के वनतारा का दौरा करने के बाद विराट कोहली औऱ सचिन तेंदुलकर सरीखे क्रिकेटिंग दिग्गजों ने अनंत अंबानी की वन्यजीव संरक्षण के प्र…और पढ़ें

विराट कोहली ने वनतारा की दिल खोलकर तारीफ की.
नई दिल्ली: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अनंत अंबानी और उनकी टीम की वन्यजीव संरक्षण पहल ‘वनतारा’ के लिए सराहना की है. वनतारा जानवरों को बचाने, उनका पुनर्वास करने और उन्हें सुरक्षित वातावरण देने का काम करता है.
विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अनंत अंबानी और उनकी टीम वनतारा में वन्यजीव कल्याण के लिए अद्भुत काम कर रही है. उनका समर्पण एक बेहतर और शानदार पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद कर रहा है.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी वनतारा की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को देखकर उन्हें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ही महसूस हुआ.
Anant Ambani and his whole workforce at Vantara are making a exceptional distinction in wildlife welfare. Their dedication to rescue, rehabilitation, and conservation is shaping a extra sustainable and compassionate ecosystem.#Vantara @narendramodi
— Virat Kohli (@imVkohli) March 5, 2025