Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileलोकसभा चुनाव के बीच गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने...

लोकसभा चुनाव के बीच गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने वालों के लिए आई बुरी खबर… वाहन चालक हो जाएं सावधान!


गाजियाबाद. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Registration Plate) वाली गाड़ियों पर सख्ती शुरू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में परिवहन विभाग (Transport Department) की कई टीमें सड़कों पर उतर गई हैं. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित गौतमबुद्ध नगर जिले में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को पकड़ कर चालान कर रही है. बता दें कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वाहन मालिकों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आपने भी अपने गाड़ियों में अभी तक एसएसआरपी (HSRP) नहीं लगाया है तो तुरंत ही लगा लें, वरना 5 से 10 हजार रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है.

बता दें कि देश में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. एचएसआरपी एक एल्यूमीनियम निर्मित नंबर प्लेट होती है, जो वाहन के फ्रंट और रियर में लगाई जाती है. एचएसआरपी के ऊपरी बाएं कोने पर एक नीले रंग का क्रोमियम आधारित अशोक चक्र का होलोग्राम होता है. इसके निचले बाएं कोने पर एक यूनिक लेजर ब्रांडेड 10 अंकीय पहचान संख्या दिया जाता है. मोदी सरकार ने गाड़ियों की चोरी और अवैध कारोबार के लिहाज से एचएसआरपी लाया गया है.

एचएसआरपी को लेकर सख्ती
गौरतलबब है कि देश में अप्रैल 2019 से पहले उपलब्ध नंबर प्लेटों के साथ छेड़छाड़ करना आसान था, लेकिन एसएसआरपी के आने के बाद अब न इसे आसानी से हटाया जा सकता है और न ही बदला जा सकता है. इसके चलते वाहन चोरी की घटनाओं में काफी कमी आई है. पहले चोरी की गई वाहनों को ट्रैक करना लगभग मुश्किल था. लेकिन, एचएसआरपी नंबर प्लेट आने के बाद कार की चोरी के मामले में काफी कमी आई है.

क्या कहना है एआरटीओ का
गौतमबुद्ध नगर जिले के एआरटीओ प्रवर्तन डॉ उदित नरायाण पांडेय के मुताबिक, ‘पिछले एक साल में नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 3168 वाहन पकड़े गए हैं. इनमें से तकरीबन 600 वाहनों को बंद कर दिया गया है और तकरीबन 30 लाख रुपये का चालान काटा गया है. वहीं, इस साल एक मार्च से 22 मार्च तक 239 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 12 गाड़ियां जब्त की गईं हैं और तकरीबन 55 हजार रुपये चालान राशि वसूले गए हैं.’

High Security Registration Plate , How to get hsrp, HSRP Traffic Challan , CAR news , HSRP news , lok sabha elections 2024 , HSRP number plate must for all vehicles , how to make High Security Registration Plate in car , bookmyhsrp.com , chrome hologram , colour coded fuel stickers , high security number plates , high security registration plates , RTO , car and bike news , कार और बाइक में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट , एचएसआरपी गाड़ी की नंबर प्लेट , हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट , आरटीओ ऑफिस , लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए परिवहन विभाग ने बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ियों पर सख्ती शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: होली के मौके पर यहां पुलिस वाले से उलझे तो आपकी खैर नहीं… एसपी और SSP ने दिए ये खास निर्देश

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए परिवहन विभाग ने बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट की गाड़ियों पर सख्ती शुरू कर दी है. हालांकि, इस वक्त अगर आप नया गाड़ी खरीदते हैं तो आपको डीलर ही एचएसआरपी नंबर प्रदान करती है. दिल्ली-एनसीआऱ में दोपहिया वाहनों के लिए 400 और चार पहिया वाहनों के लिए 1100 रुपये का चार्ज लिया जाता है. हालांकि, देश के विभिन्न राज्यों में ये मूल्य कम-ज्यादा हो सकते हैं.आप घर बैठे भी ऑनलाइन बुकिंग करके हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते हैं. इसके लिए आफ https://bookmyhsrp.com/ और https://www.makemyhsrp.com/ पर नंबर प्लेट बुक करा सकते हैं.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, High Security Number Plate, High Security Number Registration, Transport department



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments