Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsरोहित एंड कंपनी कैसे बनी विश्व विजेता, राहुल द्रविड़ ने बताया अपना...

रोहित एंड कंपनी कैसे बनी विश्व विजेता, राहुल द्रविड़ ने बताया अपना सीक्रेट, बोले- टीम में ज्यादा काट छांट …


मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने का सीक्रेट प्लान बताया है. द्रविड़ का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम इंडिया में बहुत ज्यादा फेरबदल नहीं किए. क्योंकि उन्हें ये सब पसंद नहीं है. द्रविड़ का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ कार्यकाल इस टी20 वर्ल्ड कप था. हालांकि इससे पहले उनका कार्यकाल पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद खत्म हो गया था लेकिन रोहित शर्मा की वजह से उन्होंने अपने करार को आगे बढ़ाया था. इसका जिक्र द्रविड़ बार बार करते हैं कि रोहित की वजह से वह आज टी20 विश्व विजेता टीम के कोच हैं. क्योंकि रोहित ने उन्हें फोन कर कोच पद पर बने रहने का आग्रह किया था. द्रविड़ ने रोहित की बात मान ली थी. द्रविड़ का कहना है कि उन्होंने टीम इंडिया में हमेशा रोहित की सहायक की भूमिका निभाई है.

भारत के टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) पर जीत के साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मुख्य कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,‘मैं वास्तव में ऐसा व्यक्ति हूं जिसे निरंतरता पसंद है. मुझे बहुत अधिक काट छांट और बदलाव करना पसंद नहीं है.क्योंकि मेरा मानना ​​है कि इससे बहुत अस्थिरता पैदा होती है और बहुत अच्छा माहौल नहीं बनता. मुझे लगता है कि मैं उस टीम का हिस्सा हूं जिसकी जिम्मेदारी सही पेशेवर, सुरक्षित, संरक्षित वातावरण बनाना है जिसमें वास्तव में असफलता का डर न हो, लेकिन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त चुनौतियां हों। यह हमेशा मेरा प्रयास रहा है.’

IND vs ZIM: टीम इंडिया आज रच सकती है इतिहास, शुभमन गिल T20I में बने भारत के 14वें कप्तान

लहरा दो… अनंत-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पहुंचे विश्व विजेता कप्तान, नीता अंबानी हुईं भावुक

मुझे 8-10 महीने में पांच-छह कप्तानों के साथ काम करना पड़ा
राहुल द्रविड़ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद जब खिलाड़ी बाहर आए तो वह मुश्किल दौर था तथा उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें आधा दर्जन कप्तानों के साथ काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा,‘मेरे कोच बनने के शुरुआती दौर में हम कोविड के प्रतिबंधों से बाहर निकल रहे थे. हमें तीनों प्रारूप में कार्यभार का प्रबंध करना था. कुछ खिलाड़ी चोटिल थे और इस कारण मुझे 8-10 महीने में पांच-छह कप्तानों के साथ काम करना पड़ा.’

‘मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी’
द्रविड़ ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा था जिसकी मैंने कल्पना नहीं की थी या इसके बारे में मैंने सोचा भी नहीं था लेकिन यह स्वाभाविक तौर पर हो गया. द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में हराया और टीम वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची. बकौल द्रविड़,‘कोविड की पाबंदियां हटने के बाद सकारात्मक बात यह रही कि हमने काफी क्रिकेट खेली. पिछले ढाई वर्षो में हमने विशेषकर सीमित ओवरों की क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. पिछले कुछ समय में हमने टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया.’

‘यह ऐसी चीज है जिसकी मुझे कमी खलेगी’
द्रविड़ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लंबे समय से जानते हैं. जब वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर थे तब इन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने कहा,‘मैंने वास्तव में रोहित के साथ काम करने का आनंद लिया जिसे मैं काफी समय से जानता था. मैंने उसे एक व्यक्ति और एक कप्तान के रूप में परिपक्व होते हुए देखा. मुझे उसकी टीम के प्रति प्रतिबद्धता और खिलाड़ियों का ध्यान रखने की प्रवृत्ति वास्तव में बहुत अच्छी लगी. उसने टीम में ऐसा माहौल बनाया जिसने सभी सुरक्षित महसूस करें. यह ऐसी चीज है जिसकी मुझे कमी खलेगी.’

Tags: Rahul Dravid, Rohit sharma



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments