नई दिल्ली. Royal Enfield भारतीय बाजार में एक के बाद एक मोटसाइकिलें लाॅन्च कर रही है. मिटिओर 650, शाटगन और हिमालयन 450 के लाॅन्च के बाद अब कंपनी एक और बाइक को लाॅन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल कंपनी कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चित मॉडल्स में Traditional 650 और Interceptor Bear 650 हैं. अब, Interceptor Bear 650 की तस्वीरें बिना किसी कैमोफ्लाज के ऑनलाइन लीक हो गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह मोटरसाइकिल इस साल EICMA में डेब्यू करेगी.
Royal Enfield ने पहले ही भारत में Interceptor Bear 650 के लिए डिजाइन पेटेंट और नेमप्लेट पेटेंट दाखिल कर दिया है. अब संभावना है कि इस मोटरसाइकिल को इस साल के अंत में Motoverse इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है.
कैसी है राॅयल एनफील्ड की नई बाइक
नई Interceptor Bear 650 का चेसिस काफी हद तक Interceptor 650 से लिया गया है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में नए स्प्रिंग्स होंगे, जो बेहतर यात्रा (journey) प्रदान करते हैं. आगे की ओर Upside-Down Forks का उपयोग किया गया है. संभावना है कि Royal Enfield सस्पेंशन सिस्टम की सटीक ट्यूनिंग के लिए Showa के साथ साझेदारी कर सकती है. चूंकि यह एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल है, इसमें स्पोक व्हील्स और ड्यूल-पर्पस टायर्स भी शामिल होंगे.
आधुनिक तकनीक के साथ मिलेगा साधारण लुक
नई Interceptor Bear 650 में हेडलैंप अन्य 650 cc मॉडल्स से लिया गया है. हालांकि, रात के समय यह उतनी अच्छी रोशनी नहीं देता है. टर्न इंडिकेटर्स भी LED होंगे, जिनका डिजाइन Himalayan 450 से मिलता-जुलता है. Bear 650 में गोल LED टेल लैंप दिया गया है, जबकि Himalayan 450 में टेल लैंप टर्न इंडिकेटर्स में ही इंटीग्रेटेड है. इस मोटरसाइकिल का बॉडीवर्क काफी साधारण है और इसमें नया साइड पैनल शामिल किया गया है.
पावरफुल इंजन से लैस होगी बाइक
Interceptor Bear 650 में कंपनी अपनी मौजूदा बाइक्स की 650सीसी इंजन का इस्तेमाल करेगी. यह इंजन एयर-ऑयल कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन तकनीक के साथ आता है. यह इंजन लगभग 47 bhp की अधिकतम पावर और 52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ स्मूथ-शिफ्टिंग 6-स्पीड ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. संभावना है कि Royal Enfield Bear 650 के लिए अलग स्प्रोकेट साइज का उपयोग कर सकती है. इसके अलावा, एक नया सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो ड्यूल एग्जॉस्ट के मुकाबले हल्का होगा. फिलहाल, ड्यूल एग्जॉस्ट्स का वजन लगभग 10 किलो है.
कब होगी लाॅन्च?
Interceptor Bear 650 के लिए अभी तक कीमत और लॉन्च की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मोटरसाइकिल की आगामी EICMA या Motoverse इवेंट में पेश होने की संभावना है. इसकी डिजाइन, फीचर्स और इंजन के आधार पर यह बाइक Royal Enfield के मौजूदा लाइनअप में एक महत्वपूर्ण स्थान ले सकती है.
Tags: Auto Information, Royal Enfield
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 19:13 IST