ऊना. कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता राहुल गांधी रविवार को जिला ऊना के प्रवास पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित न्याय संकल्प सभा में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. न्याय संकल्प सभा में हिस्सा लेने से पहले राहुल गांधी किला बाबा बेदी साहिब में नतमस्तक हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल राय ज्यादा और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों विवेक शर्मा और राकेश कालिया के पक्ष में मतदान करने का आह्वान जनता से किया.
इस मौके पर जहां राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को लूटने के खुले मंच से आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भी भारतीय जनता पार्टी पर एक के बाद एक कई बड़े हमले किए. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को पहले ही दिन फाड़ कर कूड़ेदान में फेंका जाएगा.
राहुल गांधी ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका
कांग्रेस द्वारा रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के पुलिस लाइंस ग्राउंड में न्याय संकल्प सभा का आयोजन किया गया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. न्याय संकल्प सभा में शिरकत करने से पहले राहुल गाँधी ऊना नगर के संस्थापक बाबा साहिब सिंह बेदी जी के किला बाबा बेदी में पहुंचे जहाँ उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका. वहीं गुरुद्वारा साहिब में राहुल गांधी को सिरोपा भी भेंट किया गया.
न्याय संकल्प सभा में राहुल गांधी के साथ रहे सीएम सुक्खू और कार्यकर्ता
न्याय संकल्प सभा में पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला भी विशेष रूप से न्याय संकल्प सभा में पहुंचे. इस मौके पर उत्साह से लबरेज उपमुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के समक्ष जोरदार संबोधन देते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार चुनाव मैदान में उतरे अनुराग ठाकुर का उन्होंने परमिट कैंसिल कर दिया है और अब दिल्ली में संसद भवन का परमिट सतपाल रायजादा के नाम पर जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश इंदिरा गांधी की ही देन
उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग गांधी परिवार से प्यार करते हैं, हिमाचल प्रदेश इंदिरा गांधी की ही देन है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उप चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया और उन्होंने कहा कि पार्टी से गद्दारी करने वाले 6 लोगों को उपचुनाव में जनता घर बिठाएगी.
30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा
इस मौके पर न्याय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के हालात ऐसे बन चुके हैं गरीबों को काम धंधा शुरू करने के लिए कर्ज नहीं मिल रहा लेकिन अब भी बड़े-बड़े घराने आसानी से कर्ज हासिल कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन रोजगार किसी को नहीं दिया गया. राहुल ने 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ साथ युवाओं के लिए नौकरी का अधिकार कानून लाएगी.
महिलाओं को देंगे आर्थिक सहायता, किसानों का कर्ज होगा माफ
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हर परिवार में एक महिला के बैंक अकाउंट में 8500 रुपये डालेगी, यह पैसे उनके खाते में तब तक आते रहेंगे जब तक वो गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आ जाएं. उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य भी कांग्रेस ही देने वाली है. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर पहले ही दिन अग्नि वीर योजना को फाड़कर कूड़ेदान में डाला जाएगा और युवाओं के भविष्य को पूरी तरह सुरक्षित किया जाएगा.
Tags: BJP, Congress, Congress chief Rahul Gandhi, Himachal Congress, Himachal Politics, Himachal pradesh information, Loksabha Elections, Una Information
FIRST PUBLISHED : Could 26, 2024, 21:06 IST