पटना. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एनडीए में जाने की अटकलें को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. मुकेश साहनी की वीआईपी पार्टी ने बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलों पर एक तरह से विराम लगाने की कोशिश की है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि निषादों के आरक्षण की शर्त पर कोई समझौता नहीं होगा. जब तक बीजेपी निषादों के आरक्षण पर नहीं देखती है. सकारात्मक रूप तब तक समझौते का सवाल ही नहीं उठता है. वहीं मुकेश सहनी के बदले प्रोफाइल इमेज को लेकर उन्होंने कहा कि तिरंगा सबका प्यारा है. 15 अगस्त नजदीक आते देख हमारे नेता ने प्रोफाइल बदला है.
दरअसल, एनडीए में शामिल होने के मिले ऑफर के बीच मुकेश सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X की प्रोफाइल इमेज को बदलकर कर तिरंगे की तस्वीर लगा ली थी. ऐसे में सियासी गलियारे में भी मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी थी. इसके बाद बीजेपी की तरफ से कहा गया था कि बिहार में गठबंधन का जो भी फैसला होगा वह सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा. साथ ही कोई भी फैसला एनडीए के भविष्य को देखते हुए लिया जाएगा.
नीतीश कुमार के करीबी मंत्री के बयान से बढ़ी थी सरगर्मी
नीतीश कुमार के करीबी मंत्री जमा ख़ान के बयान के साथ इस मामले की शुरुआत हुई थी. उन्होंने कहा था कि मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने के रास्ते को खुला है. अगर मुकेश सहनी एनडीए के साथ आते हैं तो उनके लिए रास्ता खुला हुआ है. अगर मुकेश सहनी नीतीश कुमार के विकास से प्रभावित होकर आते एनडीए में आते हैं तो नीतीश कुमार का बहुत बड़ा दिल है, वे स्वागत करेंगे. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख मुकेश सहनी खुद सामने आए और उन्हाेंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 23:05 IST