Final Up to date:
रेनो ने ऐलान किया है कि वह रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) की बची हुई 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. फिलहाल यह हिस्सेदारी निसान मोटर कॉर्प के पास है.

Renault की बड़ी डील!
हाइलाइट्स
- भारतीय मोटर व्हीकल सेक्टर से आई बड़ी खबर
- रेनो ने खरीदी निसान की पूरी हिस्सेदारी
- रेनो और निसान भारत में मिलकर काम जारी रखेंगे.
नई दिल्ली. फ्रांसीसी ऑटोमेकर रेनो (Renault) ने सोमवार को कहा कि वह अपने भारतीय जॉइंट वेंचर में अपने जापानी पार्टनर निसान की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने बयान में कहा कि रेनो ग्रुप निसान के पास मौजूद 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करके रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) का 100 फीसदी मालिकाना हक हासिल कर लेगा. हालांकि, कंपनी ने इस ट्रांजैक्श से जुड़े फाइनेंशियल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया.
रेनो ग्रुप और निसान ने इसे लेकर एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है. इस एग्रीमेंट में रेनो ग्रुप और निसान के बीच मौजूदा प्रोजेक्ट जारी रखने और भारत में दोनों कंपनियों के भावी संबंधों को परिभाषित करने के लिए एक ऑपरेशनल एग्रीमेंट भी शामिल है.
बयान के मुताबिक, निसान आने वाले सालों में भारत के लिए वाहनों के मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के लिए आरएनएआईपीएल का इस्तेमाल करना जारी रखेगी. कंपनी ने कहा कि आरएनएआईपीएल नई मैग्नाइट समेत निसान के नए मॉडल का प्रोडक्शन जारी रखेगी. इस एग्रीमेंट के मुताबिक, रेनो ग्रुप और निसान जॉइंटली काम करना आगे भी जारी रखेंगे. एग्रीमेंट के तहत रेनो ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड एम्पीयर के जरिए 2026 से निसान के लिए एक वाहन का डेवलपमेंट और प्रोडक्शन करेगा. इस मॉडल को निसान की ओर डिजाइन किया जाएगा.
निसान के परफॉर्मेंस को जल्द से जल्द सुधारने में रुचि
रेनो ग्रुप के सीईओ लुका डी मेओ ने कहा, “निसान के साथ लंबे समय से पार्टनर और मुख्य शेयरहोल्डर के रूप में रेनो ग्रुप का निसान के परफॉर्मेंस को जल्द से जल्द सुधारने में गहरी रुचि है. हमारी चर्चाओं का मुख्य मकसद व्यावहारिकता और बिजनेस-ओरिएंटेड माइंडसेट था, ताकि उनके रिकवरी प्लान का सपोर्ट करने के सबसे प्रभावी तरीकों की पहचान की जा सके और साथ ही रेनो ग्रुप के लिए वैल्यू-क्रिएशन बिजनेस अवसरों का विकास किया जा सके. यह फ्रेमवर्क एग्रीमेंट दोनों पार्टी के लिए फायदेमंद है. भार एक अहम ऑटोमोटिव मार्केट है और रेनो ग्रुप यहां एक प्रभावी इंडस्ट्रियल फूटप्रिंट और इकोसिस्टम बनाएगा.”
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें