Company:News18 Uttar Pradesh
Final Up to date:
Finest Electrical Scooter: आकाश वर्मा बताते है कि Khomaki X1 स्कूटी में कई शानदार फीचर्स हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, जो शहर की छोटी यात्रा के लिए एकदम बेहतर है. इसमें एक रिमोट सिस्टम दिया गया है, …और पढ़ें

Neeraj Raj Information 18 Basti
हाइलाइट्स
- Khomaki X1 स्कूटी की कीमत 34 हजार रुपए है.
- एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर चलती है.
- अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है.
बस्ती:- आजकल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग अपनी यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर अपना रुख मोड़ रहे हैं. यह केवल इसलिए ही बेहतर नहीं कि रोज रोज पेट्रोल नहीं लगता. बल्कि प्रदूषण के स्तर को भी कम करने में मदद करता है. सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में लगी हुई है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Khomaki X1 मॉडल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. सत्या इलेक्ट्रिक मोटर्स खजुहा कप्तानगंज Khomaki के डीलर आकाश वर्मा लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि यह स्कूटी खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है, जो छोटे दायरे में यात्रा करते हैं, जैसे बच्चों का स्कूल जाना, ऑफिस का डेली अप-डाउन, या आसपास के बाजारों में घूमना. इसके साथ ही यह स्कूटी आरटीओ रजिस्ट्रेशन से भी मुक्त है, जिससे किसी को भी इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
क्या है Khomaki X1 स्कूटी में फीचर्स
आकाश वर्मा बताते है कि Khomaki X1 स्कूटी में कई शानदार फीचर्स हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है, जो शहर की छोटी यात्रा के लिए एकदम बेहतर है. इसमें एक रिमोट सिस्टम दिया गया है, जिससे आप चाबी खो जाने पर भी स्कूटी को ऑन और ऑफ कर सकते हैं. रिमोट दस मीटर तक काम करता है. अगर रिमोट काम नहीं करता, तो आप इसे चाबी से भी चला सकते हैं. इसके अलावा इसमें रिवर्स गियर भी है, जो स्कूटी को पीछे करने में काफी मदद करता है. इसमें 12 वोल्ट की चार बैटरी 32 AH की लगी हैं. यदि आप चाहें तो लिथियम बैटरी भी लगवा सकते हैं, जो थोड़ी महंगी होगी, लेकिन यह ज्यादा माइलेज देती है. दोनों टायर ट्यूबलेस हैं और ब्रेक ड्रम सिस्टम हैं, जिससे स्कूटी की टॉप स्पीड पर भी नियंत्रण बनाए रखना आसान होता है.
एक बार चार्ज पर चलेगी 75 किलोमीटर
Khomaki X1 की बैटरी एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. यदि इसमें लेड बैटरी लगी हो. वहीं इसमें लिथियम बैटरी लगी हो, तो यह 75 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. चार्जिंग की बात करें तो स्कूटी को 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. बिजली की खपत लगभग 3 यूनिट होती है, जिसकी कीमत करीब 15 से 20 रुपये तक होती है.
क्या है स्कूटी की कीमत
आकाश वर्मा बताते हैं कि इस स्कूटी की कीमत 37 हजार है. यदि आप एक साथ तीन स्कूटी खरीदते हैं, तो आपको 1 लाख 5 हजार में तीन स्कूटी मिल जाएंगी. यदि आप लिथियम बैटरी वाला वेरिएंट लेना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 54 हजार होगी. अगर आपके पास एकमुश्त पैसे नहीं हैं, तो आप इसे आसान किस्तों पर भी खरीद कर घर ले जा सकते हैं. कम ब्याज पर फाइनेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है. डाउन पेमेंट सिविल के अनुसार करना होता है. यदि सिविल सही है तो डाउन पेमेंट बहुत कम हो जाता है. नॉर्मली 15 हजार से 25 हजार तक हो सकता है.
स्कूटी के साथ मिलने वाली सुविधाएं और वारंटी
Khomaki X1 स्कूटी के साथ आपको चार्जर और सभी आवश्यक एक्सेसरीज मिलती हैं. यदि आप लेड बैटरी वाला वेरिएंट लेते हैं, तो इसकी वारंटी 1 साल होती है, जबकि लिथियम बैटरी वाले वेरिएंट पर 2 साल की वारंटी मिलती है. मोटर कंट्रोलर की वारंटी भी 1 साल की होती है.
Basti,Basti,Uttar Pradesh
February 21, 2025, 11:45 IST