नई दिल्ली. रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में हो रही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही 07651/07652 जलना-छपरा-जलना विशेष ट्रेन के संचलन अवधि में विस्तार का फैसला लिया है. इस ट्रेन में एसएलआर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जा रहे हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार जलना से प्रत्येक बुधवार को चलाई जा रही 07651 जलना-छपरा विशेष ट्रेन का अवधि विस्तार 26 जून तक तथा छपरा से प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जा रही 07652 छपरा-जलना विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 28 जून तक किया गया है.
.
Tags: Indian railway, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 22:17 IST