Final Up to date:
Bihar Beti Sapna Received Medal : बीएसएफ की सपना कुमारी ने अमेरिका के बर्मिंघम में 21वें विश्व पुलिस गेम्स में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता है. बिहार के भोजपुर की रहने वाली सपना ने तीरंदाजी में यह सफलता हासिल की है.

अमेरिका के बर्मिधम (अलबामा) में आयोजित 21वें विश्व पुलिस गेम्स में बीएसएफ की जांबाज सपना कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया. साथ ही देश और अपने परिवार का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया. भोजपुर जिला की सपना कुमारी ने अमेरिका के बर्मिंघम में हुए 21वें विश्व पुलिस खेलों तीरंदाजी एवं 3 डी तीरंदाजी में तीन पदक जीता है. उन्होंने फील्ड तीरंदाजी में स्वर्ण, 3 डी तीरंदाजी में स्वर्ण और लक्ष्य तीरंदाजी में रजत पदक जीता.सपना बीएसएफ में हरियाणा में कार्यरत हैं. वह आरा में नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बागान मुहल्ला निवासी हैं.

एक भाई और तीन बहन में छोटी सपना के पिता आरा के रक्सी बगान नवादा निवासी जितेन्द्र प्रसाद ट्रैक्टर मैकेनिक हैं और माता कुंती देवी शिक्षिका है. जबकि सबसे बड़ी बहन नीतू भी बीएसएफ में कार्यरत होकर देश की सेवा कर रही है. मंझली बहन नूतन कुमारी अंतरराष्ट्रीय कुरा खिलाड़ी है, जो खेल कोटे से पटना समाहरणालय में कार्यरत छोटा भाई शिक्षक है

सपना बचपन से ही अपनी बड़ी बहन नूतन कुम्हरी के साथ स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जागा करती थी. दोनों बहने यहां मार्शल आर्ट सीखती थी. बार-बार चोट लगने के कारण सपना का मार्शल आर्ट से मोह भंग हो गया और इन्होंने तीरंदाजी को अपनाया. तत्कालीन प्रशिक्षक परिष्ठ तीरंदाज मुक्ति पाठक से सपना ने तीरंदाजी का गुर सीखा. सपना के पिता जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बेटियों का खेल के प्रति रुझान देखकर उनके हौसले को बढ़ाया. जिसका परिणाम आज हम सबके सामने है.

सपना की नियुक्ति सीमा सुरक्षा बल (जीडी) वर्ष 2014 में हुई थी. लगभग दो साल बाद खेल में तीरंदाजी में ट्रायल के बाद सपना का चयन हुआ, वर्तमान में सपना 95 बटालियन बीएसएफ गुड़गांव में कार्यरत है. यहीं पर सपना के पति तीरंदाज रार्जन कुमार भी कार्यरत है. तीरंदाजी में कोब मनोज कुमार और चरण जी के अलावा पति का भरपूर सहयोग मिलता है, आरा के वरीय वीरंदाजी प्रशिक्षक नीरज कुमार ने सपना के इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि बिहार की बेटियों के लिए यह पदक प्रेरणा का काम करेंगा, खेल विभाग ने उनके प्रदर्शन को प्रेरणादायक बताया है और इसे सुरक्षा बलों में कार्यरत खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण के रूप में रेखांकित किया है. सपना कुमारी की इस उपलब्धि के बाद राज्य सरकार और खेल संस्थानों द्वारा उनके योगदान और प्रदर्शन की सरहना की जा रही है

सपना की मंझली बहन अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी नूतन कुमारी ने 2008 में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित विश्व चैंपियनशिप और 2009 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में एक-एक कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 13 स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीत चुकी है. एनआईएस कोव नूतन की छह बार मुख्यमंत्री सम्मान मिला है.