भारत एनसीएपी ने टाटा मोटर्स के पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी मॉडल को 5 स्टार रेटिंग दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट पर इसकी जानकारी दी है. पंच और नेक्सॉन भारत एनसीएपी से 5 स्टार रेटिंग पाने वाली देश की पहली ईवी बन गई हैं.
नई दिल्ली. विदेशी क्रैश टेस्ट में 100 में से 100 नंबर पाने वाली दो देसी कारों को भारत-एनसीएपी ने भी पूरी तरह सुरक्षित करार दिया है. फौलाद से बनीं ये दो कारें लोहे से टकराकर भी पूरी तरह सेफ रहती हैं. खास बात ये है कि दानों ही कारें इलेक्ट्रिक सेग्मेंट से आती हैं. यह जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद दी है.
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के पंच ईवी और नेक्सॉन ईवी मॉडल भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत-एनसीएपी) के तहत फाइव स्टार रेटिंग पाने वाले पहले इलेक्ट्रिक वाहन बन गए हैं. किसी हादसे की स्थिति में वाहनों में सवार लोगों को सुरक्षित रखने से संबंधित इंतजामों को परखने के लिए सरकार ने भारत-एनसीएपी मानक लागू किए हैं. इस जांच में टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सॉन मॉडल के ईवी संस्करण भी फाइव स्टार रेटिंग पाने में सफल रहे हैं.
Congratulations to @tataev @TataMotors for attaining a 5-star Bharat NCAP score for the Punch.ev and Nexon.ev, thus turning into the primary ever 5-star rated EVs within the Indian automotive market.
As electrical autos spearhead the way forward for mobility in India, a powerful Bharat NCAP… pic.twitter.com/VY7f7p0VVQ
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 13, 2024