शिमला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर (Palampur Assault) की 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट का चंडीगढ़ पीजीआई में बीते एक सप्ताह से इलाज चल रहा है. छात्रा की पीजीआई में हाथ की सर्जरी हो गई है और लगातार उसकी सेहत में सुधार हो रहा है. वहीं, शुक्रवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली ने भी पीजीआई (PGI Chandigarh) में छात्रा से मुलाकात की और हौंसलाअफजाई की.
दरअसल, कांगड़ा के पालमपुर की छात्रा को 20 अप्रैल को पीजीआई में भर्ती किया गया था. अब छात्रा के हाथ की सर्जरी हो गई है और उसकी सेहत में सुधार हो रहा है. छात्रा के साथ मौजूद युवक अक्षय ठाकुर ने बताया कि युवती की सेहत में सुधार हो रहा है और एक अंगुली में थोड़ी बहुत परेशानी है, जिसका इलाज भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि कंगना रनौत की बहन रगौली ने भी शुक्रवार को छात्रा से मुलाकात की और उसकी हौंसला-अफजाई की.
रंगौली ने बातचीत में छात्रा से कहा कि उसे अपनी अगली पढ़ाई पुरी करनी है. शुक्रवार को रंगौली ने मुलाकात के दौरान कंगना रनौत से फोन पर बेटी से बातचीत करवाई. इस दौरान कंगना ने छात्रा का हौंसला बढ़ाया और कहा कि उसे डरने की जरूरत नहीं है और वह उसके साथ खड़ीं हैं. कभी भी मदद की जरूरत पड़ती है तो उससे सीधे बात कर सकती हैं.
किन्नौरी लाल का कमालः JEE मैन्स में देशभर में सेकंड टॉपर बने वीर, IITबॉम्बे में पढ़ना है सपना
ट्रॉमा सेंटर में भर्ती छात्रा के साथ रंगौली ने करीब डेढ़ घंटे का वक्त बिताया और कहा कि फ्यूचर के बारे में सोचना है. लोग जो बोलते हैं, उन्हें बोलते रहने देना है. एक अच्छा नागरिक बनना है और साथ ही घर वालों को सपोर्ट करना है. उधर, छात्रा के साथ लगातार बीते छह दिन से पीजीआई में मदद करने पर रंगौली ने युवक अक्षय की भी तारीफ की है. बता दें कि लगातार अक्षय भी पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं और पीजीआई में सात दिन से डटे हुए हैं.
डिप्टी सीएम ने भी की थी मुलाकात
इससे पहले, भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार और हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी छात्रा से पीजीआई में मुलाकात की थी. हालांकि, सोशल मीडिया पर इन दोनों नेताओं की ओर से छात्रा की फोटो डालने से लोग गुस्सा हैं. क्योंकि बहुत से लोगों ने छात्रा की पहचान उजागर कर दी है.

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती छात्रा के साथ रंगौली ने करीब डेढ़ घंटे का वक्त बिताया
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 20 अप्रैल का यह मामला है. कांगड़ा के पालमपुर बस स्टैंड में छात्रा पर एक सिरफिरे युवक ने हमला किया था. छात्रा पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, छात्रा के सिर और हाथ पर गहरे जख्म हुए थे. शुरुआती इलाज के बाद युवती को चंडीगढ़ रेफर किया गया था. फिलहाल, हिमाचल सरकार ने छात्रा के इलाज का खर्च उठाने का आधिकारिक पत्र पीजीआई को भेजा है. साथ ही लोगों की तरफ से भी छात्रा की मदद की जा रही है. कंगना ने भी छात्रा की मदद की घोषणा की थी.
.
Tags: Acid assault, Actress Kangana, Craniopagus Surgical procedure, Himachal pradesh, Kangana Ranaut, Kangra police, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PGIMER, Shimla Information At this time
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 15:06 IST