हैदराबाद: ईवी वाहनों की एक के बाद एक नई कंपनियों और नए वाहनों के बीच कई नई कंपनियां भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मार्केट में अपनी जगह बना रही हैं. इसी तरह हैदराबाद के ककटपल्ली के शो रूम में नई पी-पावर बाइक ईवी वाहन की दुनिया में जबरदस्त टक्कर दे रही है. अनुमान के मुताबिक, हैदराबाद में 30 से 40 प्रतिशत लोग ईवी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं. बाइक के शौकीन ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक बाइक ही इस्तेमाल करना चाहते हैं. इससे प्रदूषण नहीं होता और लोगों को रोजाना इस्तेमाल में किफायती लगती है.
पी-पावर बाइक
कोकटपल्ली शोरूम के मलिक लोकल 18 से बाताते हैं कि इन ईवी बाइक्स को लॉन्च करने वाली पहली कंपनी पावर ईवी थी. उन्होंने काकीनाडा में अपनी विनिर्माण इकाई शुरू की और वहां से उन्होंने केरल, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी अपनी शाखाएं खोलीं. एक शाखा ये भी है.
उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा कि ईवी सेक्टर में हमने स्कूटर तो देखी हैं लेकिन ये ईवी बाइक नई आ रही हैं. इनमें फीचर्स के साथ ही ऑफर्स की भी भरमार है.
क्या हैं फीचर्स
शोरूम मालिक लोकल 18 से कहते हैं कि जब इन पावर इलेक्ट्रिक वाहनों की बात आती है तो डबल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी हेड लाइट, सॉफ्ट और लम्बी आरामदायक सीटें, एलईडी साइड इंडिकेटर्स के साथ इसमें मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, रिमोट कंट्रोल की आदि फीचर इसमें मिलते हैं. इसका खास फीचर इसकी रिमूवल बैटरियां हैं.
Tags: Auto Information, Electrical Scooter, Local18
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 22:27 IST