नई दिल्ली. भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होने के वजह से भी बिक्री में इजाफा हुआ है. बात करें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की तो इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सबसे ज्यादा डिमांड है. मार्केट में TVS, Hero, Ather समेत कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच रही हैं, लेकिन एक कंपनी है जो बिक्री के मामले में इन दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ चुकी है.
यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की मार्केट लीडर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electrical) के बारे में जिसने जुलाई 2024 में 114.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,624 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की. ठीक एक साल पहले यानी जुलाई 2023 में कंपनी की कुल बिक्री केवल 19,406 यूनिट की थी. बिक्री में इस बढ़ोतरी की बदौलत इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बढ़कर 38.64 पर्सेंट हो गया है. आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में.
टीवीएस और बजाज की बढ़ी सालाना बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस रही. टीवीएस ने इस दौरान 87.40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,486 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की. टीवीएस मार्केट में अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन मॉडलों को बेच रही है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज रही जिसने 327.43 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,657 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री दर्ज कराई।
इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एथर रही. एथर ने इस दौरान 50.89 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,087 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की. वहीं हीरो मोटोकॉर्प 409.60 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ कुल 5,045 यूनिट विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही.
ओला के तीन मॉडल मार्केट में उपलब्ध
इस समय ओला इलेक्ट्रिक के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं. इनमें S1 Professional, S1 Air और S1 X शामिल हैं. Ola S1 professional कंपनी की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं ओला S1 Air की कीमत 1,06,499 रुपये (एक्स-शोरूम) और ओला S1 X की कीमत 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Tags: Auto Information, Automotive Bike Information
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 14:41 IST