HARIVIR H
धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार शाम को एक शादी थी, जिसका कार्यक्रम जगन टॉकीज में हो रहा था. तभी अचानक ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने अंतिम समय में दूल्हे के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया. इससे शादी समारोह में बड़ा हंगामा हो खड़ा हो गया. इससे पहले दूल्हा-दुल्हन की जयमाला कार्यक्रम भी हो गया था. ये वाक्या तो तब हुआ जब भांवर के समय अचानक से दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया. परिवार वालों ने खूब समझाया लेकिन दुल्हन अड़ गई और उसने फेरे नहीं लिए. इसके बाद दूल्हा पक्ष ने पुलिस बना ली.
शादी समारोह के बीच पुलिस पहुंची और उसने पूरी जानकारी ली. इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष में समझौता हो गया और बारात बिना दुल्हन के लौट गई. जानकारी के अनुसार धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में तलैया निवासी पुक्काराम के बेटे मुकेश की शादी थी. इसका कार्यक्रम जगन टॉकीज में हो रहा था. शादी में दुल्हन पक्ष के लोग आगरा से आए हुए थे. रात में जयमाला समेत अन्य कार्यक्रम भी हो गए लेकिन दूसरे दिन बुधवार सुबह फेरे का समय आया तो दुल्हन ने अचानक से दूल्हे के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: भारत आई रशियन गर्ल, होटल से सीधे पहुंची SP ऑफिस, रोते हुए बोली- ‘डिमांड ऐसी थी कि…’
ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर के घर में दिन में घुस गए चोर, वृद्ध मां की कर दी हत्या, रो पड़ा पूरा हरियाणा पुलिस विभाग
सबने दुल्हन को समझाया, मनाया लेकिन वह नहीं मानी और फिर…
दूल्हे और लड़के पक्ष की ओर से दुल्हन को समझाने की बहुत कोशिश हुई लेकिन वह नहीं मानी. कुछ देर बाद लड़की के पक्ष के लोगों ने भी दुल्हन को समझाना चाहा, लेकिन इस पर भी बात नहीं बनी. इसके बाद मंडप में जमकर हंगामा हुआ. लड़के वालों से हंगामा किया. इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को बैठकर बातचीत से मामला सुलझाने को कहा. इसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता किया और शादी के समय पर जो-जो सामान दिया गया था; उसे वापस लौटाया गया. तमाम मेहमानों और बारातियों को लेकर बारात बिना दुल्हन के लौट गई. इधर, दुल्हन पक्ष के लोगों ने बताया कि दूल्हा मुकेश किसी अन्य महिला के साथ लंबे समय से संबंध में था. इसकी जानकारी दुल्हन को फेरों से ठीक पहले पता चल गई थी. उसने मुकेश पर आरोप लगाया और फेरे से इनकार कर दिया.
Tags: Dholpur information, Rajasthan information, Rajasthan information dwell, Rajasthan Information Replace, Stunning information, Distinctive marriage ceremony, Wedding ceremony Ceremony, Wedding ceremony program
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 24:29 IST