नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल एलिमिनेटर मैच के बाद कार्तिक को आरसीबी टीम साथियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कार्तिक के संन्यास के बाद आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल भी नजर आईं. दीपिका की आंखें वीडियो में नम नजर आई.
दीपिका ने आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा,” जब हम 2013 में मिले थे तो यह तेज़ी से समझ आया कि हमें एकदूसरे के साथ जीवन बिताना चाहिए. एक चीज जो मैंने उनके साथ रहते हुए सीखी की जो भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है. उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है. उसके पास कुछ दिन होते हैं. वह शांत हो जाता है या फिर अपने पैरों पर वापस खड़ा हो जाता है.” दीपिका ने आगे यह भी कहा कि मैं चाहती हूं की अब दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिए है तो वह थोड़ा समय अपने बच्चों और परिवार के साथ भी बिताए.”
DK, We love you! ❤
Not typically do you discover a cricketer who’s cherished by everybody round him. DK is one, as a result of he was good, humble, trustworthy, and mild! Celebrating @DineshKarthik‘s profession with tales from his finest family and friends! #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #WeLoveYouDK pic.twitter.com/fW3bLGMQER
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) Might 24, 2024