Final Up to date:
Jodhpur Information : ट्रक की देशभर में फ्री सर्विस के नाम पर ड्राइवरों और मालिकों से ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. गिरोह ने पावर ब्रेक डाउन सर्विस इंडिया और सोल्यूशन ब्रेकडाउन इंडिया नाम से फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था. फर्जी कॉल सेंटर…और पढ़ें

देश में व्हीकल सर्विस के नाम पर ठगी जोधपुर में दो कॉल सेंटर 11 लड़कियां और 2 लड़के गिरफ्तार
जोधपुर. जोधपुर के वेस्ट जिले की पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने ट्रक ड्राइवरों के साथ ठगी करने वाले अलग-अलग गिरोह का खुलासा करते हुए 11 महिला सहित एक सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये नगद, 50 के करीब मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पूरे मामले को लेकर DCP वेस्ट राजर्षी राज ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुड़ी थाना पुलिस ने एक साइबर ठगी की सूचना पर गिरोह को पकड़ा. यहां से 11 महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार गिरोह के लोग सर्विस कार्ड बनाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. गिरोह ट्रक चालकों, मालिकों को उनके ट्रक की देशभर में फ्री सर्विस के नाम पर शिकार बनाते थे. इसके बाद उन्हें कार्ड बनाकर भेजते थे. अब तक गिरोह 7 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस गिरोह से पूछताछ कर रही है.
Jodhpur,Rajasthan
January 18, 2025, 00:02 IST