Company:News18 Madhya Pradesh
Final Up to date:
Katni Information: कटनी जंक्शन पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर वेंडर ने चाकू से हमला किया. इस घटना में 3 महिलाएं और 1 पुरुष घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की दी है.

MP Information: वेंडर ने ट्रेन में यात्रियों पर किया हमला.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के कटनी जंक्शन पर बड़ी वारदात
- वेंडर ने यात्रियों पर किया हमला
- पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
नारायण गुप्ता
कटनी. महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर घर लौट रहे श्रद्धालुओं पर चाकू से हमला कर दिया गया. घटना कटनी जंक्शन के पास हुई. मैहर से कटनी आते वक्त ट्रेन नंबर 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में भीड़ ज्यादा थी. इसके चलते पानी बेच रहे वेंडर की कहासुनी ठाकुर परिवार से होने लगी. अचानक वेंडर अभद्र भाषा में बात करने लगा. विरोध करने पर आरोपी वेंडर फौरन चलती ट्रेन में चैन पुलिंग की. फिर अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर 3 महिला औक एक पुरुष यात्री से मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया.
ट्रेन में हुई चाकूबाजी से पूरे यात्रियों में दहशत फैल गई. वहां मौजूद दूसरे लोगों ने RPF सहित GRP को घटना की सूचना दी. इसके बाद टीम पहुंची. फिर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
घायल उमाशंकर ठाकुर ने बताया कि वो अपने परिवार सहित प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. लौटते वक्त मैहर में मां शारदा के दर्शन किया. इसके बाद चारों अपने घर दमोह पथरिया लौट रहे थे. लेकिन ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने के चलते एक पानी बेचने वाला वेंडर महिला को धक्का दे रहा था. माना किया तो अभद्रता करने लगा. ट्रेन जैसे ही कटनी जंक्शन पहुंची तो चेन पुलिंग कर उसने अपने 4 से 5 साथियों को बुला लिया. फिर बोगी में घुसकर महिला और मुझ पर चाकू से हमला करने लगा. हमले में हमारे परिवार को चोट आई है. हमने FIR दर्ज कराई है ताकि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में हुई चाकूबाजी में दमोह जिले के पथरिया के रहने वाले उमाशंकर ठाकुर, शिवानी ठाकुर और राधा ठाकुर शामिल हैं. वे प्रयागराज से मैहर होते हुए दमोह जा रहे थे. घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके हाथों में चोट आई है. कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि घटना पैंट्री कार के वेंडर और यात्रियों के बीच किसी विवाद से शुरू हुई थी. जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
Katni,Madhya Pradesh
February 23, 2025, 07:00 IST
दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में सफर कर रही थी फैमिली, वेंडर ने किया कुछ ऐसा, पहुंची