Final Up to date:
Azamgarh: खेती-किसानी के लिए ट्रैक्टर की अहमियत किसी से छिपी नहीं है. अगर आप भी ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस ऑप्शन पर नजर डाल सकते हैं. इस ट्रैक्टर के फीचर्स बहुत दमदार हैं कीमत इतनी है.

सोनालिका टाइगर 745
हाइलाइट्स
- सोनालिका टाइगर डीआई 745 ट्रैक्टर में 2893 सीसी का पावरफुल इंजन है.
- इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2000 किलोग्राम है.
- ट्रैक्टर की कीमत 7.10 लाख से 7.50 लाख रुपये के बीच है.
आजमगढ़. भारत में खेती के लिए ट्रैक्टर सबसे महत्वपूर्ण कृषि उपकरणों में से एक है. किसान इसकी मदद से कम समय में खेती के कई काम पूरे कर सकते हैं. अगर आप खेतीबाड़ी के कामों के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो सोनालिका टाइगर डीआई 745 ट्रैक्टर एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
इस ट्रैक्टर में 2893 सीसी क्षमता वाला पावरफुल इंजन दिया गया है, जिसकी लोडिंग क्षमता 2 टन रखी गई है. इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात यह है कि यह खेती के साथ-साथ व्यावसायिक उपयोग के लिए भी उपयुक्त है.
पावरफुल है इंजन
सोनालिका टाइगर डीआई 745 में 2893 सीसी की क्षमता वाला तीन सिलेंडर का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो वॉटर कूल्ड टेक्नोलॉजी पर काम करता है. यह इंजन 45 हॉर्स पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें तेल बात की प्री-क्लीनर एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को अतिरिक्त सुरक्षा देता है. इसका इंजन 2100 आरपीएम तक के रोटेशन पर ऑपरेट किया जा सकता है.
इतनी है क्षमता
इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी गई है. इसे मजबूत व्हीलबेस के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह कठिन परिस्थितियों में भी आसानी से काम कर सकता है. इसकी फॉरवर्ड स्पीड 34.92 किलोमीटर प्रति घंटे रखी गई है. इसे मॉडर्न लुक देने के लिए मल्टी-फंक्शनल कंसोल और बेहतरीन डिजाइन दिया गया है. ड्राइवर के आराम के लिए इसमें क्वेश्चनिंग सॉकेट सस्पेंशन सीट भी दी गई है.
ये है कीमत
सोनालिका टाइगर डीआई 745 ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख से 7.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है. आजमगढ़ में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 7.85 लाख रुपये है. इसमें आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स अतिरिक्त हैं. सोनालिका कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी भी देती है. जो किसान ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, वे एक विकल्प के तौर पर इसे भी देख सकते हैं.
Azamgarh,Uttar Pradesh
March 07, 2025, 11:51 IST