Final Up to date:
Jhunjhunu Information : झुंझुनूं के सुलातना कस्बे में बुधवार रात को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने ऐसा आतंक मचाया कि पुलिस के होश उड़ गए. बदमाशों ने पुलिस की जीप का पीछाकर थाने में घुसकर उसे टक्कर मार दी. इससे घबराए पुलिसकर्मियों को थाने के…और पढ़ें

बदमाशों ने अस्पताल में खड़ी गाड़ियों को तोड़फोड़ दिया.
झुंझुनूं. झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में जोड़िया रोड पर स्थित निजी अस्पताल में बदमाशों ने आधा घंटे तक जमकर आतंक मचाया. अस्पताल में तोड़फोड़ की और बाहर सड़क पर हवाई फायर कर दहशत फैला दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी बदमाशों का आतंक देखकर भागना पड़ा. इतना ही नहीं कैंपर सवार बदमाशों ने अस्पताल से लेकर थाने तक पुलिस की जीप का पीछा किया. पुलिस की जीप जब रुकी नहीं तो थाने में घुसकर उसे टक्कर मार दी. इस दौरान जीप में सवार और थाने में खड़े पुलिसकर्मियों ने अंदर भागकर अपनी जान बचाई. अस्पताल में हुड़दंग से एक रोगी समेत दो लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार रात बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे आधा दर्जन बदमाश एक कैंपर गाड़ी में सवार होकर सुलताना कस्बे में जोड़िया रोड पर तिराहे के पास स्थित हरनारायण अस्पताल पहुंचे. यहां पर बदमाशों ने गाड़ी को इधर उधर दौड़ाकर दहशत फैलाई और गाली गलौच कर वहां से चले गए. उनके जाने के बाद अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ ने पुलिस को सूचना दी. इस पर सुलताना थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा. पुलिस वहां पूछताछ कर रही थी उसी दौरान बदमाश फिर से गाड़ी लेकर आए और अस्पताल में घुस गए.
बदमाशों ने जो भी बीच में आया उसे पीटा
उन्होंने आते ही लोहे के सरियों से अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बदमाशों ने जो भी बीच में आया उसे पीटा. इससे इलाज कराने आया रोगी संगीत वाल्मीकि और अस्पताल संचालक की पत्नी सुषमा धनखड़ घायल हो गए. यह पूरा घटनाक्रम पुलिस की आंखों के सामने हुआ. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायर शुरू कर दिए और गाड़ी में सवार होकर वहां खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारने लगे.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
बाद में बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुसकर शीशे के गेट को तोड़ा. इसके बाद कैश काउंटर को तोड़ा. काउंटर में रखी नकदी निकाल ली. बदमाशों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदमाशों ने पहले अस्पताल के बाहर खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारी. इससे उस गाड़ी के आगे खड़ी चार गाड़ियां एक दूसरी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई.
थाने के अंदर घुसकर पुलिस की जीप को मारी टक्कर
घटनास्थल पर जब बदमाश ताबड़तोड़ गाड़ियों को टक्कर मारने लगे तो पुलिस के जवानों के हाथ-पांव फूल गए. वे अपनी गाड़ी स्टार्ट कर वहां से जाने लगे तो बदमाशों ने उनका पीछा किया. लेकिन वे रास्ते में पुलिस जीप को रोक नहीं पाए. पुलिसकर्मी जीप को थाने के अंदर ले गए. तब बेखौफ बदमाशों ने थाने के अंदर घुसकर पुलिस जीप को टक्कर मार दी. इस दौरान जीप में सवार और गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने अंदर भागकर अपनी जान बचाई. बाद में जब बदमाशों की गाड़ी फंस गई तब पुलिसकर्मियों ने उनको दबोच लिया.
बदमाशों ने रंगदारी के लिए मचाया था उत्पात
अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ के मुताबिक बदमाश ट्रिपल ए बाबा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. वे रंगदारी को लेकर डराना चाह रहे हैं. पहले भी कई बार अनुचित मांग कर चुके हैं. बुधवार रात को डराने के मकसद से ही अस्पताल के बाहर उत्पात मचाया. पुलिस को सूचना देने से वे खफा हो गए और अस्पताल के अंदर आकर तोड़फोड़ की.
चार बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बदमाशों की इस हरकत के बाद चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल और चिड़ावा एसएचओ विनोद सामरिया पुलिस जाब्ते के साथ सुलताना पहुंचे. यहां पर सुलताना थानाधिकारी भजनाराम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया. देर रात एएसपी देवेंद्र राजावत भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.
तीन थानों का पुलिस जाब्ता और आरएसी तैनात
पुलिस सूत्रों के अनुसार किठाना निवासी अनिल जाट, सुलताना निवासी अनुराग दर्जी, दीपक जाट और यादराम जाट को हिरासत में लिया गया है. देर रात चारों का अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया. इस घटना के बाद सुलताना में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. सुलताना में सुलताना, चिड़ावा व सूरजगढ़ पुलिस थाने सहित आरएएसी का जाब्ता तैनात किया गया है.
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
January 16, 2025, 07:12 IST