Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBlogMake Moneyजल्‍दी अमीर बनना है तो इस फंड में लगाएं पैसा, सालभर में...

जल्‍दी अमीर बनना है तो इस फंड में लगाएं पैसा, सालभर में दिया 35% रिटर्न, आगे भी जारी रहेगी तेजी


हाइलाइट्स

निफ्टी 50 ने दिसंबर में जुलाई 2022 के बाद से अपना सबसे अच्छा महीना देखा.
एनएसई स्मॉल कैप के 6.4% की तुलना में लार्ज कैप ने 8 प्रतिशत का रिटर्न दियाा.
इन कंपनियों का बीएसई 500 के मुनाफे में 68% और मार्केट कैप में 63% योगदान है.

नई दिल्‍ली. हर निवेशक की यही ख्‍वाहिश होती है कि उसके पैसों पर बंपर रिटर्न मिले और कोई जोखिम न रहे. ऐसी ख्‍वाहिश पूरी करने के लिए न सिर्फ ग्रोथ वाले फंड या स्‍टॉक पर दांव लगाना पड़ता है, बल्कि उसके सुरक्षित भविष्‍य को लेकर भी पूरी जानकारी एकत्र करनी पड़ती है. अगर आप भी किसी ऐसे स्‍टॉक की तलाश में हैं, जिसमें दोनों खूबियां एकसाथ मिलें तो हम आपकी मदद करते हैं.

ऑनलाइन वित्‍तीय सलाह देने वाली फर्म एडवाइजर खोज (AdvisorKhoj) के को-फाउंडर द्वैपायन बोस का कहना है कि अगर आप म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो अब लार्ज कैप पर फिर से दांव लगाने का समय आ गया है. उन्‍होंने कहा कि बड़े-बड़े खिलाड़ी एक्शन में वापस आ गए हैं. सालभर से ज्यादा समय तक डगआउट में बिताने के बाद, लार्ज कैप म्यूचुअल फंड फिर से मैदान में जलवे बिखेरने लगे हैं. निफ्टी 50 ने दिसंबर में जुलाई 2022 के बाद से अपना सबसे अच्छा महीना देखा, जिसमें एनएसई स्मॉल कैप इंडेक्स के 6.4 प्रतिशत बढ़त की तुलना में लार्ज कैप ने लगभग 8 प्रतिशत का रिटर्न दियाा.

ये भी पढ़ें – Ram Mandir: लार्सन एंड टुब्रो ने किया राम मंदिर का निर्माण, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कंपनी ने कही ये बात

क्‍यों बेहतर हैं लार्ज कैप फंड
लार्ज कैप को इसलिए भी बेहतर माना जाता है कि इसकी बाजार हिस्‍सेदारी भी अन्‍य के मुकाबले कहीं ज्‍यादा है. इन कंपनियों का बीएसई 500 के मुनाफे में 68% और मार्केट कैप में 63% का योगदान है. यह भारत के बाजार पूंजीकरण का करीब एक तिहाई है. इन कंपनियों ने पिछले 25 वर्षों में 14 प्रतिशत से अधिक का चक्रवृद्धि रिटर्न दिया है और इन कंपनियों के आकार को देखते हुए, वे अन्य इक्विटी एसेट क्लास की तुलना में सबसे कम अस्थिर (least volatile) हैं.

सालभर में 35 फीसदी रिटर्न
लार्ज कैप म्यूचुअल फंडों के मजबूत रिटर्न को बड़े पैमाने पर वैश्विक फंडों से खरीदारी, अच्छे वैल्यूएशन और घरेलू राजनीतिक स्थिरता से बढ़ावा मिला है. परफॉरमेंस पर नजर डालें तो निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड लगातार आगे रहा है, जिसने पिछले एक साल में 35% का शानदार रिटर्न दिया है. यह फंड पिछले 16 वर्षों से नंबर 1 स्थान है. इस फंड ने 2007 के बाद से हर साल 12.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, क्वांट, इनवेस्को और जेएम फाइनेंशियल के लार्ज कैप म्यूचुअल फंड ने भी इस दौरान अच्छा फायदा दिया है.

ये भी पढ़ें – LIC Jeevan Dhara II: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन LIC लॉन्च करेगा यह पॉलिसी, मिलेगी लाइफटाइम इनकम की गारंटी

क्‍यों सुरक्षित है यहां पैसे लगाना
म्यूचुअल फंड के जानकारों का मानना है कि लार्ज कैप में निवेश लगभग हमेशा अच्छा रिटर्न देता है, क्योंकि ये कंपनियां छोटी मोटी चुनौतियों का प्रबंधन करने की बेहतर स्थिति में होती हैं. इसके अलावा लार्ज कैप शेयर छोटे और मिड-कैप शेयरों की तुलना में उचित मूल्यांकन प्रदान करते हैं, इसलिए इनका रिस्क-रिवार्ड बैलेंस ज्‍यादा बेहतर हो जाता है. दिलचस्‍प बात ये है कि दुनिया की टॉप-100 लार्ज कैप कंपनियों में भारत की सिर्फ 3 शामिल हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज 36वें, टीसीएस 65वें और एचडीएफसी बैंक 91वें स्थान पर है.

Tags: Business news in hindi, Investment and return, Mutual fund, Mutual fund investors, Return ratio



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments