ग्वालियर. ग्वालियर में जनसुनवाई वाले दिन वृद्धा, गर्भवती महिला और दिव्यांगजन के लिए एक विशेष सुविधा चालू की गई है. इस सुविधा के अनुसार वे लोग जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं और ग्वालियर में जनसुनवाई के दिन आते हैं, उन्हें सामाजिक न्याय विभाग एवं ग्वालियर कलेक्टर के द्वारा निशुल्क रूप से परिवहन सेवा उपलब्ध है.
मंगलवार को होती है ग्वालियर में जनसुनवाई
ग्वालियर में प्रत्येक मंगलवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट के अंदर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्वालियर कलेक्टर के द्वारा लोगों को हो रही समस्याओं को सुनने के लिए कलेक्टर सभागार में ग्वालियर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहते हैं. जहां पर ग्वालियर एवं आसपास के लोग जिन्हें कोई समस्या है, वह यहां पर आते हैं और यहां पर आकर कलेक्टर के पास अपनी समस्या का निदान के लिए आवेदन की प्रक्रिया करते हैं. प्रत्येक मंगलवार को ग्वालियर कलेक्टर शहर में लोगों को हो रही समस्याओं एवं आसपास के क्षेत्र में प्रशासनिक कार्य को ठीक से चलने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
ऊंचाई पर होने के कारण कुछ लोगों को हो रही थी समस्या
ग्वालियर का कलेक्ट्रेट ऑफिस एक पहाड़ी पर बनाया गया है. पहाड़ी होने के कारण यहां पर थोड़ी सी चढ़ाई है. जनसुनवाई वाले दिन यहां पर वृद्ध ,दिव्यांग, एवं गर्भवती महिलाएं अपनी समस्याएं कलेक्टर के सभागार में सुनाने आती हैं. लेकिन ऊपर चढ़ने में समस्या होने के कारण उन लोगों को बड़ी समस्या उठानी पड़ती थी. इस समस्या के हल के लिए ग्वालियर के कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा इस विशेष पहल को चालू किया गया है. जिसमें सहयोग के द्वारा दो गाड़ियों को यहां पर रख दिया गया है. चालक अक्षम जनों को नीचे से ऊपर ले जाने का परिवहन कार्य करते हैं.
Edited By- Anand Pandey
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 23:24 IST