Final Up to date:
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने के बावजूद रोहित शर्मा से सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं. गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए.

रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्कर.
हाइलाइट्स
- गावस्कर ने रोहित को 25-30 रन बनाकर खुश न होने की सलाह दी.
- रोहित को 25 ओवर तक बैटिंग करने की जरूरत: गावस्कर.
- भारत और न्यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को आमने सामने होगी.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने के बावजूद रोहित शर्मा से सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं. गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए. उन्हें 25 ओवर तक बैटिंग करनी चाहिए.
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा, “अगर रोहित शर्मा 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत 180-200 के आसपास होगा. अगर वे इस दौरान 1-2 विकेट ही खोतें गैं तो सोचिए जरा कि वे क्या कर सकते हैं. वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते हैं.” भारत और न्यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को आमने सामने होगी.”
‘कठमुल्ले के भौंकने से…’ मोहम्मद शमी के रोजा विवाद पर भड़के यूजर्स, लगाई लताड़
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, “उसे भी इस पर थोड़ा विचार करने की जरूरत है. आक्रामक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए कहीं न कहीं थोड़ा विवेक होना चाहिए. अगर वह ऐसा करता है, तो वह खेल दूसरी टीम से काफी दूर ले जा सकते हैं. इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है.”
गावस्कर ने कहा कि रोहित को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए. गावस्कर ने आगे कहा, मुझे लगता है एक बल्लेबाज के रूप में क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि यदि आप सात, आठ या नौ ओवरों के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करेंगे तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा.”
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 13:04 IST