Wednesday, July 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsगॉर्डन और जॉर्डन...टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सबसे महंगे गेंदबाज, दोनों के...

गॉर्डन और जॉर्डन…टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सबसे महंगे गेंदबाज, दोनों के बीच गजब संयोग, उम्र भी 35 पार


नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में चौकों-छक्‍कों की ‘बारिश’ देखने की क्रिकेटप्रेमियों की इच्‍छा अब तक पूरी नहीं हुई है. बॉलर्स के लिहाज से बात करें तो टूर्नामेंट अब तक उनके लिए सुकून देने वाला साबित हुआ है. टी20 इंटरनेशनल के मैचों में किसी बॉलर की ‘चकाचक धुलाई’ और उसके खिलाफ 50 से अधिक रन बनना आम बात है लेकिन इस वर्ल्‍डकप में फिलहाल तो ऐसा देखने को नहीं मिला है. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की धीमी और बॉलर फ्रेंडली पिचों पर हुए ज्‍यादातर मैचों में बैटर ही संघर्ष करते नजर आए हैं. अब तक केवल एक ही मैच में 200 रन से अधिक का स्‍कोर देखने को मिला है.

बॉलिंंग डिपार्टमेंट के दबदबे को इस बात से समझा जा सकता है कि टूर्नामेंट के 21 मैचों तक (आंकड़े दक्षिण अफ्रीका-बांग्‍लादेश मैच तक के) किसी भी बॉलर को एक पारी में 50 रन तक की मार (Most runs conceded in an innings) नहीं पड़ी है. मिलते-जुलते नामों वाले कनाडा के जेरेमी गॉर्डन (Jeremy Gordon) और इंग्‍लैंड के क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) के नाम फिलहाल टी20 वर्ल्‍डकप 2024 का एक पारी का सबसे महंगा बॉलिंग विश्‍लेषण दर्ज है. इन दोनों ने 44-44 रन दिए हैं.

T20 World Cup, ICC T20 World Cup, Most runs conceded in an innings in T20 World Cup 2024, Jeremy Gordon, Chris Jordan, Sanath Jayasuriya, टी20 वर्ल्‍डकप,आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में पारी में सबसे अधिक रन देने वाले बॉलर, जेरेमी गॉर्डन, क्रिस जॉर्डन, सनथ जयसूर्या

टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में जेरेमी गॉर्डन के अलावा क्रिस जॉर्डन ने ही एक पारी में 44 रन दिए हैं. England’s Barmy Military/X

दोनों बॉलर ने टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में पारी में सबसे ज्‍यादा रन दिए
कनाडा के गॉर्डन ने उद्घाटन मैच में ही 1 जून को अमेरिका के खिलाफ 3 ओवर में 44 रन ‘लुटाए’ थे जबकि इंग्‍लैंड के जॉर्डन की ऑस्‍ट्रेलियाई बैटरों ने जमकर खबर ली थी और उनके 4 ओवर्स में 44 रन ठोके थे. ये दोनों टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में अब तक एक पारी में सबसे अधिक रन देने वाले बॉलर हैं. चूंकि गॉर्डन के 3 ओवर में 44 रन बने थे, इसलिए वे नंबर वन पर हैं जबकि जॉर्डन नंबर दो पर.

‘जस्‍सी’ जैसा कोई नहीं, पूरे T20I करियर में कभी नहीं दिए 50 से ज्‍यादा रन

दोनों दाएं हाथ के तेज बॉलर, कैरेबियन द्वीप से कनेक्‍शन
मिलते-जुलते नाम के अलावा इन दोनों बॉलरों के इस ‘अनचाहे’ रिकॉर्ड से जुड़ी और भी समानताएं हैं. दोनों ही 30 वर्ष से अधिक के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. कनाडाई गॉर्डन की उम्र 37 वर्ष है जबकि इंग्‍लैंड के जॉर्डन की 35 वर्ष. इन दोनों ने टूर्नामेंट में दो-दो मैच खेले हैं और दो-दो ही विकेट लिए हैं. दोनों के बीच की समानता यहीं खत्‍म नहीं हो जाती. गॉर्डन और जॉर्डन, दोनों मूलत: कैरेबियन द्वीप (वेस्‍टइंडीज) से हैं. गॉर्डन जहां गयाना के स्‍टेनले टाउन में जन्‍मे, वहीं जॉर्डन का जन्‍म बारबडोस में हुआ है. जेरेमी गॉर्डन ने अब तक 10 वनडे में 18 और और 14 टी20I में 19 विकेट हासिल किए हैं. दूसरी ओर क्रिस जॉर्डन 8 टेस्‍ट, 35 वनडे और 92 टी20I खेल चुके हैं.टेस्‍ट क्रिकेट में 21, वनडे में 46 और टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट उन्‍होंने लिए हैं.

T20 World Cup: वर्ल्‍डकप 2023 के शमी के प्रदर्शन को दोहरा रहा 23 वर्षीय क्रिकेटर, बॉलिंग के हर क्षेत्र में प्रदर्शन टॉप क्‍लास

तीन बॉलर अब तक दे चुके 4 ओवर में 42 रन
टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक तीन बॉलर अपने चार ओवर में 42-42 रन दे चुके हैं इसमें कनाडा के साद बिन जफर, आयरलैंड के जोश लिटिल और उगांडा के कॉसमॉस केवुता शामिल हैं. साद ने अमेरिका के खिलाफ मैच 4 ओवर में 42 रन दिए थे. लिटिल ने भारत के खिलाफ मैच में और केवुता ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच में यह रन दिए थे. मजे की बात यह है कि इनमें बॉलरों में से साद बिन जफर के नाम टी20I के एक मैच में अपने चारों ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है.पाकिस्‍तान के गुजरांवाला शहर में जन्‍मे लेकिन कनाडा की ओर से क्रिकेट खेलने वाले साद ने यह उपलब्धि 14 नवंबर 2021 को पनामा के खिलाफ मैच (4-4-0-2) में दो विकेट हासिल करते हुए दर्ज की थी.

गोलमटोल आजम खान हो रहे ट्रोल, टी20 WC में 4 ‘वजनदार’ क्रिकेटर दिखा चुके जलवा

टी20 वर्ल्‍डकप के सबसे महंगे बॉलर हैं जयसूर्या
वैसे टी20 वर्ल्‍डकप में सबसे महंगी बॉलिंग का ओवरऑल रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के नाम पर है. सनथ ने 2007 के पहले टी20 वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में चार ओवर में 64 रन दिए थे. टी20 वर्ल्‍डकप के अलावा टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगी बॉलिंग का रिकॉर्ड भी एक श्रीलंकाई बॉलर के नाम  है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कासुन रजिथा (Kasun Rajitha) ने 27 जुलाई 2019 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के टी20I में चार ओवर में 18.75 की इकोनॉमी से 75 रन दिए थे. टी20I में 75 से अधिक रन अब तक किसी बॉलर ने नहीं दिए.

Tags: Canada, England cricket group, Icc T20 world cup, T20 World Cup



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments