नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर 12 साल की लड़की की गेंदबाजी के फैन हो गए हैं. सचिन ने राजस्थान के प्रताप गढ़ जिले के धरियावद तहसीन के गांव रामेर तलाब की रहने वाली सुशील मीणा की गेंदबाजी एक्शन को जहीर खान की तरह बताया है. सुशीला की गेंदबाजी करते वीडियो वायरल है जिसे सचिन ने भी देखा और उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड कर जहीर खान से पूछा है कि क्या उन्होंने इसे देखा है. बाएं हाथ से बॉलिंग कर रही सुशीला पूरी लय में गेंदबाजी कर रही हैं और उनकी गेंदबाजी एक्शन कुछ कुछ जहीर खान से मिलती जुलती है.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशीला का वीडियो अपलोड कर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा!सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान. क्या आपने भी इसे देखा है.’बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं. सुशीला के पैरेंट्स मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं. पिता का नाम रतनलाल मीणा है जबकि मां शांति बाई मीणा हैं.
Clean, easy, and beautiful to look at! Sushila Meena’s bowling motion has shades of you, @ImZaheer.
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024