Final Up to date:
Massive Bash League: सिडनी टेस्ट में विराट कोहली से भिड़ने वाले और जसप्रीत बुमराह को चौंकाने वाले सैम कोंस्टास अब अपने देश के गेंदबाजों को ही सबक सिखाने में जुट गए हैं.
नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट में विराट कोहली से भिड़ने वाले और जसप्रीत बुमराह को चौंकाने वाले सैम कोंस्टास अब अपने देश के गेंदबाजों को ही सबक सिखाने में जुट गए हैं. 19 साल के कोंस्टास ने बिग बैश लीग में तब तूफानी बैटिंग की, जब दूसरे छोर पर विकेटों का पतझड़ आया हुआ था. ओपनर सैम कोंस्टास ने सोमवार को 53 रन की खूबसूरत पारी खेली. सैम को छोड़ दें तो टॉप-6 में से 5 बैटर मिलकर भी 31 रन ही बना पाए.
बिग बैश लीग यानी बीबीएल में सोमवार को सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स का मुकाबला हुआ. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही सिडनी थंडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. सैम कोंस्टास ने कप्तान वॉर्नर के साथ ओपनिंग की. वॉर्नर रंग में नजर नहीं आए और 7 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ आ गया.
एक छोर से सिडनी थंडर्स के विकेट गिरते रहे तो दूसरे छोर पर सैम कोंस्टास ऐसे खेलते रहे, जैसे उनके सामने कोई और गेंदबाज हों या वे किसी और पिच पर बैटिंग कर रहे हों. उन्होंने अपने देश के लॉन्स मॉरिस के एक ओवर में 14 रन ठोक दिए, जो पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. क्रिकेटप्रेमी भूले नहीं होंगे जब सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर रिवर्स स्कूप कर छक्के लगाए थे.
सिडनी थंडर्स ने 36 रन पर पहला विकेट गंवाया. इसके बाद उसने 45, 60, 64 और 75 रन पर विकेट गंवाया, लेकिन सैम दूसरे छोर पर डटे रहे. उन्होंने 42 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. सैम कोंस्टास के बाद टॉम एंड्र्यूज (37) और क्रिस ग्रीन (20) ने अच्छी बैटिंग की. इसकी बदौलत सिडनी थंडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाने में कामयाब रही.
Delhi,Delhi,Delhi
January 13, 2025, 16:55 IST