जमुई: जमुई सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पत्नी अपने पति की कॉलर पकड़ धुनाई करने लगी. मुकदमे की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे पति-पत्नी के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला किस तरह अपने पति का कॉलर पकड़कर पिटाई कर रही है और कपड़े भी फाड़ डाले. हालांकि मौके पर मौजूद वकील और लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
जज ने पूछा गवाह से सवाल, जवाब सुनकर उड़े कोर्ट में लोगों के होश! न्यायधीश को आया गुस्सा और फिर…
दरअसल, महिला पति के दूसरी शादी कर लेने के कारण नाराज है और केस लड़ रही है. उसी मुकदमे को लेकर सुनवाई के लिए जब सोमवार को दोनों कोर्ट पहुंचे तो पति को सामने देख महिला अपनी आपा खो बैठी और पति की पिटाई करने लगी. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
7 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी 7 साल पहले विकास कुमार से हुई थी संतान नहीं होने के कारण विकास दूसरी शादी कर चुका है जिसको लेकर महिला ने अपने पति पर मुकदमा दर्ज करवाकर केस लड़ रही है. जब सोमवार को महिला कोर्ट पहुंची तो उसे सामने अपना पति दिख गया. पति को देख महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और महिला ने जमकर अपने पति पर थप्पड़ चलाए.
Tags: Bihar Information, Jamui information, OMG Information
FIRST PUBLISHED : Could 6, 2024, 19:58 IST