Wednesday, July 9, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesMadhya Pradeshकिसान भाई...अब सस्ते में खरीदें ट्रैक्टर और पावर ट्रिलर, सरकार दे रही...

किसान भाई…अब सस्ते में खरीदें ट्रैक्टर और पावर ट्रिलर, सरकार दे रही डेढ़ लाख तक की सब्सिडी, देखें योजना


Final Up to date:

Farmer Authorities Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी है. एमपी सरकार के हॉर्टिकल्चर विभाग ने खासकर छोटे किसानों के लिए योजना चलाई है. किसान कम कीमत पर ट्रैक्टर खरीद सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • सरकार दे रही ट्रैक्टर पर 1 लाख की सब्सिडी
  • पावर ट्रिलर पर 45 हजार की सब्सिडी
  • कृषि उपकरण खरीदने पर किसानों को अनुदान
Sagar Information: खेती को लाभ का धंधा बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा लगातार किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर विभाग में अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई जा रही हैं. ताकि इनसे किसान समृद्ध बना सकें. एक तरफ जहां कृषि विभाग द्वारा उन्नत किस्म के बीज से लेकर बुवाई के आधुनिक तरीके बताए जा रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा फल-सब्जी और मसाले की खेती की तरफ किसानों को आकर्षित किया जा रहा है. इसके लिए जरूरी कृषि उपकरणों के बारे में न केवल सलाह दी जा रही है, बल्कि इनके खरीदने पर किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. ताकि किसानों पर इन यंत्रों को खरीदने का बोझ ना आए. छोटे किसानों के लिए हॉर्टिकल्चर में कई तरह के कृषि उपकरण की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है.

सबसे पहले कराएं ये काम
उद्यानकी विभाग में एकीकृत बागवानी मिशन के तहत छोटा ट्रैक्टर, पावर ट्रेलर, स्प्रे पंप, ड्रिप स्प्रिंकलर जैसे उपकरण खरीदने के लिए भारी सब्सिडी दी जा रही है. 20 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर पर 1 लाख की सब्सिडी तो 1 लाख वाले पावर ट्रिलर पर 45 हजार की सब्सिडी है. जो किसान यह कृषि उपकरण खरीदना चाहते हैं उनके लिए सबसे पहले एमपी किसान ऐप पर अपना पंजीयन करना होगा.

इतने दस्तोवज लगेंगे
इसके बाद योजना पर जाकर चुनाव करें कि आप क्या चाहते हैं. साथ में आधार कार्ड, पैन कार्ड समग्र आईडी b1 b2 की नकल बैंक पासबुक के साथ आवेदन किया जाएगा. यह आवेदन उद्यानिकी विभाग में आएगा, जिसकी स्वीकृति होने के बाद लॉटरी के माध्यम से चयन किया. चयन होने के बाद आप कृषि उपकरण खरीद सकते हैं, जिसकी सब्सिडी खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

houseagriculture

किसान अब सस्ते में खरीदें ट्रैक्टर और पावर ट्रिलर, सरकार दे रही इतनी सब्सिडी



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments