पटना. करीब एक हफ्ते से बिहार वासियों को पूर्वा हवा और बारिश से राहत मिल रही है लेकिन अब बारिश का दौर फिलहाल के लिए थमने वाला है. एक बार फिर से तापमान में वृद्धि शुरू होने वाली है और गर्मी से सामना होने वाला है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि अब बारिश पर कुछ दिनों के लिए ब्रेक लगने वाली है वहीं आने वाले दिनों में दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं शनिवार को दोपहर बाद बिहार के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई.
आज इन जिलों में येलो अलर्ट
आज यानी की 12 मई को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज जिले में मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है. साथ ही हवा की गति बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगा. इन 08 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शेष जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है लेकिन 19 जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है. येलो अलर्ट वाले जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है. राजधानी पटना सहित दक्षिणी बिहार के 19 जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 34°C से 38°C के बीच रहने की संभावना है.
शनिवार को कई जिलों में बारिश
शनिवार यानी 11 मई को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली. सुबह से शुष्क मौसम के बाद गया, जमुई, रोहतास और किशनगंज में झमाझम बारिश होने लगी. बांका, पटना समेत कई जिलों में बादल छाए हुए रहें. ठंडी पूर्वा हवा बहती रही. वहीं गया जिले के कई इलाकों में बिजली गिरने की बात सामने आई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत की सूचना है. बीते 4 दिनों में आकाशीय बिजली के गिरने से जिले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में से 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
तापमान की बात करें तो एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. शनिवार को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.9°C औरंगाबाद में दर्ज किया गया है वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान 32°C किशनगंज में दर्ज किया गया. दक्षिण बिहार के जिलों का अधिकतम तापमान उत्तरी भाग के जिलों के मुकाबले अधिक रहा.
Tags: Bihar Information, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : Might 12, 2024, 07:53 IST