छपरा. संसदीय चुनाव में कुछ खास चर्चित सीटों में सारण लोकसभा सीट भी आती है. यहां भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में हैं. अपने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट करने के बाद से ही सुर्खियों में रही रोहिणी के चुनाव लड़ने से अब सारण में भी चुनाव के रंग ने जोर पकड़ लिया है और नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस बार महागठबंधन की प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी पर हमला बोला है और उन्हें बेवकूफ नेता करार दिया है. अब इसपर राजीव प्रताप रूडी ने भी पलटवार किया है और इसका कारण भी बताया है.
राजीव प्रताप रूडी क्या कहा यह जानने से पहले जानते हैं कि रोहिणी आचार्य ने क्या कहा है. छपरा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह क्षेत्र की जनता के बीच नहीं रहते हैं, जबकि वह चुनाव जीतने के बाद छपरा की जनता के बीच रहकर सेवा करेंगी. इसी बातचीत में रोहिणी आचार्य ने राजीव प्रताप रूडी ने बिना नाम लिए उनको बेवकूफ कह दिया. अब इसको लेकर राजीव प्रताप रूडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कटाक्ष भरे अंदाज में पूरे लालू परिवार पर पलटवार किया है.
राजीव प्रताप रूडी ने रोहिणी आचार्य के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा, बच्चों को धूप में निकलने की आदत नहीं है और इतना घूमने से चिडचिडाहट हो जाती है. पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए रूडी ने कहा, अब आप लोग कठिन सवाल पूछते हैं इतनी बात पर तो उनको माफ किया जा सकता है. बस इतना उनको याद कराना चाहेंगे कि हम कितनी बार छपरा गए या ना गए लेकिन 1996 में हम जीते 1999 में हम जीते और राज्यसभा में भी गए.
राजीव प्रताप रूडी यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, हम तो लालू यादव जी से भी चुनाव लड़े और चंद्रिका प्रसाद राय जी से भी चुनाव लड़े. राबड़ी देवी जी से भी चुनाव लड़कर जीते हैं. 2014 भी जीत गए और 2019 में जीत गए. छपरा की जनता बहुत महान है, क्योंकि बिना मेरे आए जाए ही मुझे जीता दे रही है. ऐसी ही उनकी समझ है इस पर कोई टिप्पणी नहीं.
बता दें कि इससे पहले लालू यादव ने पीएम मोदी को लेकर ऐसी बात कही कि फजीहत हो गई थी. इसके बाद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी को जेल भेजने की बात कहकर किरकिरी करवा दी. वहीं, जमुई में चिराग पासवान और उनकी मां को लेकर राजद कार्यकताओं की जुबान ऐसी गंदी हो गई कि बड़ी फजीहत हो गई. अब तो राजीव प्रताप रूडी को लेकर रोहिणी आचार्य की जुबान भी फिसल गई.
गौरतलब है कि एक ओर जुबान पर जुबान फिसल रही है और दूसरी ओर एक के बाद एक कद्दावर नेता राजद से नाता तोड़ रहे हैं. पहले पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, पूर्व लोकसभा सांसद व बिहार सरकार के मंत्री वृषिण पटेल, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव और अब बुलो मंडल जैसे नेताओं ने पाला बदली कर ली है जिससे राजद के आधार में बड़ी सेंध लगी है. अब नेताओं की जुबान फिसलने से और भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
.
Tags: Bihar News, Lalu Yadav News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 19:42 IST