पंत ने 32 गेंदों पर 53 रन बनाए बाएं हाथ के पंत रिटायर्ड आउट हुए
नई दिल्ली. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी फॉर्म दिखाई है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. पंत 18 महीने बाद टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत अर्धशतक जड़ने के बाद रिटायर्ड आउट हुए.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने 165.62 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. पंत टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर हैं. वह दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद उनके क्रिकेट करियर पर प्रश्न चिन्ह लग गया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने एक फाइटर की तरह वापसी की. पंत ने इससे पहले आईपीएल में अपना रंग दिखाया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी करते हुए अच्छी बैटिंग की थी.
उसने अपने नहीं मेरे बारे में सोचा… तभी मैं यहां तक पहुंचा, DK ने किस महिला के लिए कही इतनी बड़ी बात
ऋषभ पंत ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह दुर्घटना के एक महीने बाद तक चल तक नहीं पा रहे थे. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अच्छी रिकवरी हासिल की. पंत ने चोट से उबरने के बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी की. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2024 में 446 रन बनाए. वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर रहे.
ऋषभ पंत की वापसी को देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस मुकाबले में विराट कोहली खेलने नहीं उतरे. कोहली एक दिन पहले ही अमेरिका पहुंचे हैं. रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आए. रोहित 23 रन बनाकर आउट हुए वहीं संजू सिर्फ एक रन बना पाए जबकि शिवम दुबे 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Tags: India vs Bangladesh, Rishabh Pant, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 21:21 IST