इंदौर. स्वच्छता की नगरी इंदौर में नए साल का स्वागत अलग-अलग अंदाज में किया गया. इंदौर के कई होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और पब में 31 दिसंबर की पार्टियों का आयोजन किया गया, जहां इंदौरियों ने जमकर धमाल मचाया. हमेशा की तरह इंदौर में नया साल 2025 शुरू होने से पहले ही जश्न शुरू हो गया. लोग अपने परिवार और करीबियों को कॉल और मैसेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं देते नजर आए. टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के साथ धार्मिक स्थलों पर भी नए साल की धूम दिखी.
जहां एक ओर देर रात तक होटल, रेस्टोरेंट पर पार्टियां चलती रहीं, वहीं दूसरी ओर इंदौर पुलिस ने ड्रोन और चेकिंग का सिलसिला जारी रखा. शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.
धार्मिक स्थलों पर विशेष तैयारी
इंदौर में देर रात तक नए साल की धूम रहने के बाद बुधवार सुबह लोग खजराना गणेश, रणजीत हनुमान सहित अन्य मंदिरों में पहुंचे. मॉल, पब और क्लबों में देर रात तक जमकर पार्टी होती रही. परिवार और दोस्तों के साथ लोग जमकर नाइट पार्टी मना रहे हैं. नए साल पर खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान सहित शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की गई थी. क्योंकि साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी को भी मंदिर और गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
खजराना गणेश मंदिर के कपाट रात 10 बजे ही बंद कर दिए गए थे और अलसुबह 4 बजे से खोले गए जिसके बाद श्रद्धालु दर्शन के लिए आने लगे. मंगलवार रात में यहां हो रही पार्टी के कारण शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इस लिहाज से सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रभारी ड्यूटी पर तैनात रहे. असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ के लिए विशेष नाकाबंदी की गई. इसके अलावा थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग पार्टियां भी गश्त पर रही.
शॉपिंग का खास माहौल
नए साल के स्वागत में जहां पूरे इंदौर में रौनक थी, वहीं खासतौर से अजीजों के लिए गिफ्ट, चॉकलेट्स, फूल-मिठाई, गिफ्ट आइटमों के बाजार सजे-संवरे नजर आ रहे थे. हालांकि, इंदौर के सेंटर प्वाइंट 56 दुकान पर रौनक नहीं दिखी.
सुरक्षा और कानून व्यवस्था
पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान काटने भी शुरू कर दिए. इसके अलावा शहर के प्रमुख क्लबों, होटलों और रेस्टोरेंट भी पुलिस की निगाह में रखे गए. नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए एसपी ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, निरीक्षक, थाना इंचार्ज, पुलिस चौकी इंचार्ज को कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सभी होटल, रेस्टोरेंट, पैलेस, क्लब, पार्क के आस-पास उचित सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे.
Tags: Indore information, Local18, Madhya pradesh information, New Yr Celebration
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:49 IST