जिले में 13 मई को मतदान सम्पन्न होगा। नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद अब 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष बचे है। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख को किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक मंदसौर लोकसभा क्षेत्र से कुल 10 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। जांच में दो प्रत्याशी नंदकिशोर पटेल व अमन अग्रवाल का नामांकन निरस्त हो गया था। पटेल ने कांग्रेस से तो अमन ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी से अपना नामांकन दर्ज किया था। नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद अब 8 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। इन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। इसमें सुधीर गुप्ता (भारतीय जनता पार्टी), दिलीप सिंह गुर्जर (इंडियन नेशनल कांग्रेस), कन्हैयालाल (बहुजन समाज पार्टी), सईद अहमद (निर्दलीय), रणविजय (निर्दलीय), मुरलीधर चिचानी (निर्दलीय), सुशील (निर्दलीय) व इस्माइल (निर्दलीय) अब चुनाव मैदान में है। 13 मई को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा।मतदाताओं द्वारा दिए गए मतों की गणना 4 जून को शासकीय पीजी कॉलेज मंदसौर में की जाएगी।
Supply hyperlink
आठ उम्मीदवार मैदान में:बीजेपी, कांग्रेस व बसपा सहित पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
RELATED ARTICLES