आम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिले की दोनों विधानसभा के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार को पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल आगर में दो सत्रों में प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण बुधवार 3 अप्रैल तक दिया जाएगा। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पर मतदानकर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया और मतदानकर्मियों से कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में मतदानकर्मी की भूमिका महत्वपूर्ण है। मतदानकर्मी प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर, मतदान की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझे, मतदान संबंधी सभी जिज्ञासाओं का मौके पर ही समाधान कर प्रशिक्षण हॉल छोड़ें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में त्रुटि क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह सेंगर, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर सुशील कटारिया, रजनीश स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Source link
आगर में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू:कलेक्टर बोले- मतदानकर्मी मतदान की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझ लें, गलती माफ नहीं होगी
RELATED ARTICLES