Company:News18Hindi
Final Up to date:
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल से माफी मांगते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की.

अर्शदीप सिंह ने वरुण की तारीफ की और चहल से मांगी माफी
नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड से पहला टी20 मैच जीत लिया हैं. इस मैच में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की. अर्शदीप ने मैच में 2 विकेट झटके. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके. वरुण को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया. मैच के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे अर्शदीप सिंह वरुण की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही युजवेंद्र चहल से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप कान पकड़कर युजवेंद्र चहल से माफी मांगते हैं. अर्शदीप की इस माफी के पीछे टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना है. अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 2 विकेट चटकाकर भारत के लिए फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है. चहल ने टी20 करियर में 96 विकेट चटकाए हैं और अर्शदीप 97 विकेट के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं.
“>http://