Monday, July 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileअमिताभ बच्चन ने खुद को गिफ्ट की 2.3 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार,...

अमिताभ बच्चन ने खुद को गिफ्ट की 2.3 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार, BMW i7 लग्जरी सेडान के फीचर्स जान हो जाएंगे कायल


नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 82वां जन्मदिन मनाया. परिवार ही नहीं देश और दुनियाभर में फैले उनके फैंस ने उन्हें उनके खास दिन पर बधाई दी. बिग बी गाड़ियों के शौकीन हैं. इसलिए इस बर्थडे पर उन्होंने खुद को एक लक्जरी इलेक्ट्रिक कार खुद को गिफ्ट की है. अपने गैराज में उन्होंने एक नई गाड़ी शामिल कर ली है, जिसके फीचर्स कमाल के हैं. उन्होंने नई चमचमाती इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 खरीदी, जो कि लग्जरी और कंफर्ट के मामले में सुपर से भी ऊपर है.

इलेक्ट्रिक सेडान बीएमडब्ल्यू आई7 वैसे फिल्मी सेलिब्रिटी की पसंदीदा कार बन गई है. अमिताभ बच्चन से पहले इस लग्जरी कार को अजय देवगन, थलापति विजय, जैकलीन फर्नांडिज, किम शर्मा, रेखा, शेखर सुमन, जहीर इकबाल और जयराम रवि जैसी सेलिब्रिटी भी खरीद चुके हैं.

पहली गाड़ी थी सेकेंड हैंड
बिग बी का शानदार कार कलेक्शन कोई रहस्य नहीं है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी पहली गाड़ी एक सेकेंड हैंड थी. फिएट 1100 उनकी पहली गाड़ी थी, जो उन्होंने सेकेंड हैंड ली थी. कई मौको पर, बॉलीवुड के दिग्गज ने साझा किया है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म, ‘सात हिंदुस्तानी’ की सफलता के बाद यह मामूली वाहन खरीदा था, जो उनके करियर में एक मील का पत्थर है और उनके स्टारडम में वृद्धि का प्रतिबिंब है.

अमिताभ के गैराज में शामिल हैं ये लग्जरी कारें
लक्जरी कारों के प्रति उनका आकर्षण जगजाहिर है. अमिताभ के गैराज में बीएमडब्ल्यू i7 के अलावा एक शानदार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, एक शानदार रोल्स रॉयस फैंटम VII और लेक्सस एलएक्स 570 भी है. इसके अलावा, उनके पास एक स्टाइलिश मिनी कूपर एस हैं.

BMW i7 के फीचर्स
अमिताभ बच्चन की नई बीएमडब्ल्यू आई7 (BMW i7) के लुक-फीचर्स और पावर-रेंज के बारे में बताएं तो यह देखने में बेहत प्यारी है और इसका व्हीलबेस भी काफी बड़ा है. इसमें आकर्षक ग्रिल्स के साथ ही जबरदस्त लाइट्स दिखती हैं. बाद बाकी इसमें 14.9 इंच का कर्व्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iDrive 8 ऑपरेटिंग और रियर पैसेंजर के लिए 31.3 इंच की 8K स्क्रीन समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक कार को महज 4.7 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ा सकते हैं और टॉप स्पीड 250 kmph है. बीएमडब्ल्यू आई7 195 kW DC चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Tags: Amitabh bachchan



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments