Final Up to date:
दिव्यांगजन बाइक या स्कूटर चलाने के इच्छुक होते हैं तो उन्हें मार्केट से अलग से सपोर्ट भी लगवाने की जरूरत पड़ती है ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताएंगे जो विशेष कर दिव्यांगजनों के लिए …और पढ़ें

इलेक्ट्रिक स्कूटी.
हाइलाइट्स
- दिव्यांग जनों के लिए विशेष इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च.
- WARIVO की स्कूटी में तीन पहिए, साइड व्हील की जरूरत नहीं.
- 60-70 किमी की रेंज, कीमत 75 हजार रूपये.
आजमगढ़: देश और दुनिया के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए विभिन्न कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को नए और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश कर रही हैं. कंपनियां हर तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स डिजाइन कर रही हैं, ताकि समाज के हर वर्ग की महिलाओं, बच्चों से लेकर दिव्यांग जनों तक को इसका लाभ मिल सके. इसी तरह, हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विशेष रूप से दिव्यांग जनों के लिए डिजाइन की गई है.
अब नहीं पड़ेगी साइड व्हील्स की जरूरत
ऐसे दिव्यांग जन जो कमर के नीचे से विकलांग होते हैं, लेकिन जिनमें मोटरसाइकिल चलाने का जज्बा होता है, आमतौर पर अपनी स्कूटी या मोटरसाइकिल में साइड व्हील्स लगाकर इसका उपयोग करते हैं. साइड व्हील्स की मदद से वे आसानी से सड़कों पर स्कूटी या मोटरसाइकिल चला सकते हैं. लेकिन, इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली कंपनी WARIVO ने एक ऐसा मॉडल पेश किया है, जो दिव्यांग जनों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए साइड व्हील्स की जरूरत नहीं है. WARIVO की इस स्कूटी में तीन पहियों का सपोर्ट है, जिसमें एक पहिया सामने और दो पहिए पीछे दिए गए हैं. ऐसे में इसे चलाते वक्त बैलेंस बनाए रखना आसान होगा.
दमदार सिक्योरिटी सिस्टम
WARIVO कंपनी के शोरूम के मैनेजर प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस स्कूटी में 60 वोल्ट 28A की बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर 60 से 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इस स्कूटी की सबसे खास बात यह है कि इसमें बेहतरीन सिक्योरिटी सिस्टम दिया गया है, जो इसे चोरी जैसी घटनाओं से बचाता है. इसमें एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम है, जिसे ऑन करने पर स्कूटी को बिना परमिशन के छूने पर अलार्म बजने लगता है.
मात्र इतनी है कीमत
कंपनी ने इसे नए डिजाइन के साथ तैयार किया है, ताकि चालक को बेहतर सिटिंग कंफर्ट और बैलेंस मिल सके. शोरूम से मिली जानकारी के अनुसार, यह स्कूटी 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. आजमगढ़ में इसकी कीमत 75,000 रुपये रखी गई है.
Azamgarh,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 19:16 IST