Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessZomato Limited gets Rs 23.26-cr GST notice from Karnataka tax authorities |...

Zomato Limited gets Rs 23.26-cr GST notice from Karnataka tax authorities | जोमैटो को ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस मिला: कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट ने की डिमांड, कंपनी का मार्केट कैप ₹1.58 लाख करोड़


  • Hindi News
  • Business
  • Zomato Limited Gets Rs 23.26 cr GST Notice From Karnataka Tax Authorities

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की ओर से 23.26 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड और पेनल्टी को लेकर नोटिस मिला है। कंपनी ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने कहा कि मेरिट्स के आधार पर उसका केस मजबूत है और वह उचित ऑथोरिटीज के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।

जोमैटो ने कहा कि इनपुट टैक्स क्रेडिट के ज्यादा लाभ और ब्याज जुर्माने के लिए डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में रिलेवेंट डॉक्यूमेंट्स और ज्यूडिशियल प्रिसिडेंट्स के साथ इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया था, जिसे आदेश पारित करते समय अधिकारियों द्वारा अहमियत नहीं दी गई थी।

जोमैटो ने कहा, ‘कंपनी का मानना है कि एपिलेट ऑथोरिटीज के समक्ष मामले का बचाव करने के लिए उसके पास एक मजबूत केस है। इस मामले का कंपनी पर किसी भी तरह का वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।’

जोमैटो का शेयर 182.15 रुपए पर पहुंचा
जोमैटो का शेयर गुरुवार (28 मार्च) को 1.50% की तेजी के साथ 182.15 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.58 लाख करोड़ रुपए है। शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 250.63% का रिटर्न दिया है।

15 मार्च को 8.57 करोड़ का GST ऑर्डर मिला था
इससे पहले 15 मार्च को जोमैटो को 8.57 करोड़ रुपए से ज्यादा का GST ऑर्डर मिला था। गुजरात स्टेट टैक्स के डेप्युटी कमिश्नर ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के संबंध में कंपनी को यह ऑर्डर जारी किया था।

जोमैटो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि ऑर्डर में कंपनी से 4,11,68,604 रुपए के GST का पेमेंट करने को कहा गया है। इसके साथ 4,04,42,232 रुपए का ब्याज और 41,66,860 रुपए का जुर्माना भरने को भी कहा गया है। टोटल यह अमाउंट 8,57,77,696 रुपए होता है। यह आदेश GST रिटर्न्स और अकाउंट्स के ऑडिट के बाद आया था।

कंपनी ने GST का कम भुगतान किया
जोमैटो ने कहा था कि GST ऑर्डर CGST Act 2017 के सेक्शन 73 और GGST Act 2017 के तहत जारी हुआ है। आदेश में कहा गया था कि ऑडिट में पाया गया कि कंपनी ने एडिशनल इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया और GST का कम भुगतान किया। इसके चलते यह GST ऑर्डर जारी हुआ था।

GST ऑर्डर को चुनौती देगी जोमैटो
जोमैटो का कहना था कि उसने कारण बताओ नोटिस के जवाब में सभी मसलों पर संबंधित दस्तावेजों, सर्कुलर्स आदि के साथ चीजें साफ कर दी थीं। लेकिन ऐसा लगता है कि अधिकारियों ने ऑर्डर पास करते हुए उन पर पूरी तरह से विचार नहीं किया। जोमैटो ने कहा था कि वह उचित अधिकारियों के समक्ष इस आदेश को चुनौती देगी।

Q3FY24 में जोमैटो का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रहा
जोमैटो ने 8 फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित किए थे। Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपए रहा।

पिछले साल की समान तिमाही (Q3FY23) में कंपनी को ₹346.6 करोड़ का लॉस हुआ था। वहीं तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 283% बढ़ा है। कंपनी ने पिछली तिमाही यानी Q2FY24 में 36 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया था।

कंपनी का रेवेन्यू 69% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपए रहा
ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 69% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में कंपनी ने 1,948 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments