Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBusinessZee slashes 50% staff at Tech & Innovation Centre in Bengaluru amidst...

Zee slashes 50% staff at Tech & Innovation Centre in Bengaluru amidst cost-cutting measure | ZEE ने TIC के 50% एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला: कॉस्ट कटिंग करने और ऑपरेटिंग मार्जिन के लिए की छंटनी


  • Hindi News
  • Business
  • Zee Slashes 50% Staff At Tech & Innovation Centre In Bengaluru Amidst Cost cutting Measure

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जी एंटरटेनमेंट ने बेंगलुरु स्थित अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC) के 50% एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने यह छंटनी कॉस्ट कटिंग यानी लागत में कटौती और अपने ऑपरेटिंग मार्जिन को बढ़ाने के लिए किया है। जी ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है।

कंपनी का कहना है कि जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड से मिली गाइडेंस के बाद TIC को रिस्ट्रक्चर किया गया है। ZEE बोर्ड ने हाल ही में मैनेजमेंट टीम से वित्त वर्ष 2025 के लिए TIC के खर्च को ₹600 करोड़ से 50% कम करने को कहा था।

पुनीत गोयनका बोले – हम एक्सेप्शनल कंटेंट बनाने पर फोकस्ड
जी के MD और CEO पुनीत गोयनका ने कहा- हम एक्सेप्शनल कंटेंट बनाने पर फोकस्ड हैं। इसे अचीव करने के लिए हमें एक क्रिएटिव एप्रोच, डिटेल्ड कंज्यूमर इनसाइड और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के मिक्सअप की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ये कदम कंपनी के लिए कंटिन्यू ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रिसोर्सेज को अनुकूलित करने और कॉस्ट इफैक्टिव स्ट्रक्चर तक पहुंचने के अप्रोच के अनुरूप हैं। TIC की सुव्यवस्थित टीम अब केवल कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन की प्रोसेस में हमें सक्षम और सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

20% ऑपरेटिंग मार्जिन तक पहुंचना चाहता है ZEE एंटरटेनमेंट
ZEE एंटरटेनमेंट 20% ऑपरेटिंग मार्जिन तक पहुंचना चाहता है। इसके लिए बोर्ड के मैनेजमेंट ने पांच वर्टिकल – मार्गो नेटवर्क्स (शुगरबॉक्स), टेलीप्ले एंड जिदगी, हिपी, वेय्याक और लीनियर टीवी बिजनेस के इंग्लिस क्लस्टर से घाटे में कटौती करना चाहता है।

ZEE के देश में 50 चैनल और 40 से ज्यादा इंटरनेशनल चैनल
जी ग्लोबल कंटेंट कंपनी है, जो देश में 50 चैनल चलाती है। इसमें हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, रीजनल एंटरटेनमेंट चैनल, हिंदी मूवी चैनल और अन्य चैनल शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी 120 देशों में 40 से ज्यादा चैनल चलाती है। इसका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 भी है। जी ने अपना पहला चैनल जी टीवी 1992 में लॉन्च किया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments